scriptगणेश चतुर्थी पर आएं-जाएं तो रखें ध्यान, जयपुर में ये रहेगी यातायात व्यवस्था | traffic arrangements on ganesh chaturthi in jaipur | Patrika News
जयपुर

गणेश चतुर्थी पर आएं-जाएं तो रखें ध्यान, जयपुर में ये रहेगी यातायात व्यवस्था

शहर में गणेश चतुर्थी ( ganesh chaturthi 2019 ) के मौके पर 2 सितंबर को यातातया की विशेष व्यवस्था ( special traffic arrangements in jaipur ) की गई है। डीसीपी यातायात, राहुल प्रकाश ने बताया कि दिल्ली से आने वाली रोडवेज बसें चंदवाजी एक्सप्रेस से वीकेआई रोड नंबर-14 से चौमू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलक्ट्री सर्किल, खासा कोठी से होते हुए सिंधीकैंप पहुंचेगी।

जयपुरAug 31, 2019 / 09:41 pm

abdul bari

Ganesh Chaturthi 2019

गणेश चतुर्थी पर आएं-जाएं तो रखें ध्यान, जयपुर में ये रहेगी यातायात व्यवस्था

जयपुर।

शहर में गणेश चतुर्थी ( ganesh chaturthi 2019 ) के मौके पर 2 सितंबर को यातातया की विशेष व्यवस्था ( special traffic arrangements in jaipur ) की गई है। डीसीपी यातायात, राहुल प्रकाश ने बताया कि दिल्ली से आने वाली रोडवेज बसें चंदवाजी एक्सप्रेस से वीकेआई रोड नंबर-14 से चौमू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलक्ट्री सर्किल, खासा कोठी से होते हुए सिंधीकैंप पहुंचेगी। इसी तरह सिंधीकैंप बस स्टैंड से दिल्ली जाने वाली बसें गवर्मेंट हॉस्टल, चौमू हाउस, सहकार मार्ग, लक्ष्मी मंदिर, गांधी सर्किल, झालाना तिराहा, जवाहर नगर बाइपास से होकर जाएंगी।

आगरा से आने वाली बसें गोनेर मोड़, आगरा रोड, खो-नागोरियान, जगतपुरा फाटक, हनुमान तिराहा, अपेक्स सर्किल, झालाना रोड, ओटीएस चौराहा, गोपालपुरा चौराहा, लक्ष्मीमंदिर, सहकार मार्ग, चौमू हाउस सर्किल और गवर्मेंट हास्टल से होते हुए सिंधीकैंप जाएंगी। इसी तहर बस स्टैंड से आगरा की तरफ जाने वाली बसें गवर्मेंट हॉस्टल, चौमू हाउस, सहकार मार्ग, लक्ष्मीमंदिर, गांधीनगर सर्किल, झालाना बाइपास, अपेक्स सर्किल, हनुमान तिराहा, जगतपुरा फाटक और खो-नागोरियान होते हुए जाएंगी।
गणेश चतुर्थी पर आएं-जाएं तो रखें ध्यान, जयपुर में ये रहेगी यातायात व्यवस्था
वृद्ध और दिव्यांगों के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था

1 सितंबर की रात 12 बजे से 3 सितंबर को मेला समाप्ति तक पुलिस मेमोरियल, जेडीए सर्किल, तख्तेशाही रोड, धर्मसिंह सर्किल से गणेश मंदिर तक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। नारायण सिंह तिराह से त्रिमूत्रि तक आवश्यकता पडऩे पर यातायात डाइवर्ड किया जाएगा। टोंक रोड और भवानी सिंह रोड की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन रामबाग के सामने एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड की पार्र्किंग में खड़े करेंगे। मुख्य सड़क पर किसी प्रकार के वाहन की पार्र्किंग निषेध रहेगी। जवाहर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी जेडीए सर्किल से विश्वविद्यालय परिसर में वाहन पार्क कर सकेंगे। गोविंद मार्ग की तरफ से आने वाल धर्मसिंह सर्किल से मोतीडूंगरी रोड पर वाहन पार्क करेंगे। मेले के दौरान वृद्ध और दिव्यांगों के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था रहेगी।

Hindi News / Jaipur / गणेश चतुर्थी पर आएं-जाएं तो रखें ध्यान, जयपुर में ये रहेगी यातायात व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो