एसएमएस अस्पताल में हर साल मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। न केवल राजस्थान बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों से मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बढ़ती आवश्यकता व क्राउड मैनेजमेंट के मद्देनजर धन्वंतरि ब्लॉक के सामने छह मंजिला एक भव्य टावर बनाया जाएगा। इस पर करीब 15 करोड़ खर्च होंगे। उसमें सोनोग्राफी सेंटर, ईसीजी जांच कक्ष, एक्सरे रूम, सेंट्रल लैब होगी। इसमें दवा वितरण काउंटर, सैंपल कलेक्शन सेंटर व रिपोर्ट कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। इसके बनने के बाद मरीजों को एक ही स्थान पर दवा, सैंपल कलेक्शन व जांच रिपोर्ट लेने की सुविधा मिल सकेगी।
यों मिलेगी राहत
अस्पताल में ओपीडी व आइपीडी मरीजों को वर्तमान में दवा के लिए भटकना पड़ता है। जो दवा मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के काउंटर पर उपलब्ध नहीं उसके लिए अलग काउंटर पर कतारों में जूझना पड़ता है। ऐसा ही हाल आइपीडी मरीजों का होता है। दवाओं के लिए मरीज व उनके परिजन को भटकना पड़ता है। जांच के सैंपल जमा करवाने और जांच रिपोर्ट लेने के लिए भी परेशानी होती है।
मरीजों की जरूरत देखते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस कड़ी में दवा, जांच सैंपल कलेक्शन के लिए एक अलग से टावर बनाया जा रहा है। सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द काम शुरू हो जाएगा।
डॉ. अचल शर्मा, अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल