scriptRajasthan: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आज, 25 में से इन 11 सीटों पर रहेगा फोकस | today BJP Meeting-in-jaipur-for-lok-sabha-elections focus on will be these 11 seats | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आज, 25 में से इन 11 सीटों पर रहेगा फोकस

Lok Sabha election 2024 : भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। चुनाव को लेकर भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक शुक्रवार काे दिल्ली रोड स्थित एक होटल में होगी। इसमें प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीतने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

जयपुरJan 12, 2024 / 08:42 am

Kirti Verma

bjp_1.jpg

Lok Sabha election 2024 : भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। चुनाव को लेकर भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक शुक्रवार काे दिल्ली रोड स्थित एक होटल में होगी। इसमें प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीतने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्य फोकस उन 11 लोकसभा सीटों पर रहेगा, जिनमें विधानसभा चुनाव में भाजपा कमजोर रही थी। इन 11 लोकसभा सीटों में आने वाली विधानसभा सीटों में लोकसभा वार वोट भाजपा के मुकाबले कांग्रेस को ज्यादा मिले थे।

प्रमुख नेताओं की इस बैठक के तुरंत बाद शनिवार को भाजपा ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई है, जिसमें लोकसभा चुनाव जीतने के रोडमैप पर चर्चा होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी सहित मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहेंगे। चुनिंदा प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री, कोर कमेटी के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे। यह बैठक दोपहर करीब दो बजे शुरू होगी, जो देर रात तक चलेगी। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के जयपुर से बाहर होने के कारण बैठक में आने पर संशय है।

यह भी पढ़ें

सचिन पायलट का बड़ा बयान – घबराई हुई है भाजपा, जानें ऐसा क्यों कहा


विधानसभा चुनाव में यह रहा था परिणाम

इन 14 लोकसभा सीटों में भाजपा को मिले थे ज्यादा वोट
जयपुर, चूरू, दौसा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, उदयपुर।

इन 11 लोकसभा सीटों में कांग्रेस को मिले थे ज्यादा वोट
जयपुर ग्रामीण, जालोर, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, नागौर, सीकर, टोंक-सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आज, 25 में से इन 11 सीटों पर रहेगा फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो