प्रमुख नेताओं की इस बैठक के तुरंत बाद शनिवार को भाजपा ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई है, जिसमें लोकसभा चुनाव जीतने के रोडमैप पर चर्चा होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी सहित मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहेंगे। चुनिंदा प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री, कोर कमेटी के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे। यह बैठक दोपहर करीब दो बजे शुरू होगी, जो देर रात तक चलेगी। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के जयपुर से बाहर होने के कारण बैठक में आने पर संशय है।
सचिन पायलट का बड़ा बयान – घबराई हुई है भाजपा, जानें ऐसा क्यों कहा
विधानसभा चुनाव में यह रहा था परिणाम
इन 14 लोकसभा सीटों में भाजपा को मिले थे ज्यादा वोट
जयपुर, चूरू, दौसा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, उदयपुर।
इन 11 लोकसभा सीटों में कांग्रेस को मिले थे ज्यादा वोट
जयपुर ग्रामीण, जालोर, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, नागौर, सीकर, टोंक-सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर।