यहां के लिए अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र ने गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, बूंदी, बारां, सीकर और टोंक जिले में बारिश के साथ घना कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rain: जयपुर में हुई झमाझम बारिश, IMD ने दे दिया ऐसा अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
17 तक रहेगा बारिश व बर्फबारी का दौर
आइएमडी के मुताबिक 17 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा। पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में 16 को बारिश हो सकती है।
डायवर्ट होकर जयपुर पहुंचीं छह फ्लाइट
दिल्ली में खराब मौसम के कारण छह फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर पहुंचीं। अकासा एयरलाइन की हैदराबाद-दिल्ली, स्पाइसजेट की कोलकाता-दिल्ली, एयर इंडिया की तिरूवन्तपुरम-दिल्ली, एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई-दिल्ली और स्पाइसजेट एयरलाइन की पुणे से दिल्ली फ्लाइट उतर नहीं सकी। इन छह फ्लाइट को जयपुर डायवर्टकिया गया। इधर, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित रहा।
Rajasthan Weather Alert: कड़कड़ाती ठंड में बेहाल करेगी बारिश, ओलावृष्टि देगी बड़ा झटका, IMD ने जारी की Double चेतावनी
एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
एयर इंडिया ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उसने एक्स पर लिखा कि 19 से 26 जनवरी के बीच दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे अधिक समय लेकर चलें और एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति की जांच लें, क्योंकि गणतंत्र दिवस के कारण यात्रा में बाधा हो सकती है।