नगालैंड मूल की हैं खेंगदाउलियु
यह उपकरण बनाने वाली खेंगदाउलियु चवांग मूलत: नगालैंड से ताल्लुक रखती हैं, जहां आबादी मुख्य रूप से खेती की उपज पर निर्भर रहती है। उन्होंने कहा, नगालैंड में भोजन की बर्बादी का मतलब है कुपोषित बच्चे। इस नुकसान की भरपाई के लिए बुजुर्गों को खेतों में अतिरिक्त समय काम करना पड़ता है।