जयपुर के गोपालजी का रास्ता स्थित चौथ माता मंदिर
जयपुर। तिलकुटा चौथ (Tilkut Chauth) का पर्व आज मनाया जा रहा है। आज महिलाएं रात को चांद देखने के बाद अपना व्रत खोलेंगी। इस साल तिलकुटा चौथ सौभागय और शोभन योग में मनाया जा रहा है। जयपुर में आज रात 9.16 बजे चांद नजर आएगा। जयपुर के गोपालजी का रास्ता स्थित चौथ माता मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महिलाओं ने चौथमाता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। ज्योतिषाचार्य पं. सुरेश शास्त्री ने बताया कि चौथ माता को विशेष रूप से तिलकुटा का भोग लगाया जाता है। माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकट चौथ, तिलकुटा चौथ, गौरी चतुर्थी, संकष्टी गणेश चतुर्थी, माघी चौथ, तिलचौथ नाम से भी जाना जाता हैं। आज पूर्वा फाल्गुनी व उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्रों के साथ शोभन योग का संयोग रहेगा, जो व्रत करने वाली सौभाग्यवतियों के लिए सुख-समृद्धि लेकर आएगा।