scriptअवैध लोन ऐप पर कसा शिकंजा, भारत में गूगल ने 2000 ऐप्स हटाए | Tighten on illegal loan app, Google removes 2000 apps in India | Patrika News
जयपुर

अवैध लोन ऐप पर कसा शिकंजा, भारत में गूगल ने 2000 ऐप्स हटाए

अवैध लोन ऐप्स के जाल में दर्जनों लोग अपनी जिंदगी उजाड़ चुके हैं। लोगों को इन फर्जी और अवैध चाइनीज लोन ऐप्स के चंगुल से बचाने के लिए एक तरफ केंद्र सरकार लोन ऐप्स की व्हाइट लिस्ट तैयार कर रही है, जिन्हें प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर होस्ट करने की अनुमति होगी, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने चाइनीज व दूसरे अवैध इंस्टैंट लोन ऐप्स पर शिकंजा कसने के लिए गूगल पर बनाया दबाव है।

जयपुरSep 20, 2022 / 09:12 pm

Anand Mani Tripathi

loan.png

हटाए 2 हजार ऑनलाइन लोन एप

अवैध लोन ऐप्स के जाल में दर्जनों लोग अपनी जिंदगी उजाड़ चुके हैं। लोगों को इन फर्जी और अवैध चाइनीज लोन ऐप्स के चंगुल से बचाने के लिए एक तरफ केंद्र सरकार लोन ऐप्स की व्हाइट लिस्ट तैयार कर रही है, जिन्हें प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर होस्ट करने की अनुमति होगी, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने चाइनीज व दूसरे अवैध इंस्टैंट लोन ऐप्स पर शिकंजा कसने के लिए गूगल पर बनाया दबाव है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में गूगल पर इन अवैध लोन ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए केंद्र सरकार और आरबीआइ का भारी दबाव है, यही कारण है कि गूगल ने पिछले एक साल में प्ले स्टोर से 2,000 से अधिक पसर्नल लोन ऐप्स को हटाया है। आरबीआइ ने गूगल के अधिकारियों को पिछले दो महीने में कई बार ऑफिस बुलाकर इन अवैध ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा है।
ऐसे लगाते हैं निजी जानकारियों में सेंध

चीन-हॉन्गकॉन्ग से जुड़े हैं तार: पुलिस जांच में पता चला कि अधिकतर अवैध लोन ऐप्स के तार चीन और हॉन्गकॉन्ग से जुड़े मिले। इनमें से कई ने गुरुग्राम, नई दिल्ली, मुंबई और बंगलूरु में फिनटेक स्थापित किया हुआ है।

Hindi News / Jaipur / अवैध लोन ऐप पर कसा शिकंजा, भारत में गूगल ने 2000 ऐप्स हटाए

ट्रेंडिंग वीडियो