ऐसे पकड़े गए आरोपी
थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में बदमाश वारदात से पहले इलाके में पैदल घूमते और किसी से फोन पर बात करते दिखाई दिए। संदेह के आधार पर दीन मोहम्मद को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने साजिश का खुलासा कर दिया। इसके बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया।पुलिस से बचने के चक्कर में भागते हुए दो बदमाशों के टूटे पैर
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि गोपाल शर्मा को व्यापार में घाटा हुआ था। इसी कारण गोपाल ने बजरंग लाल और दीन मोहम्मद के साथ मिलकर करीब एक साल पहले ही लूट की साजिश रच ली।दौसा में हाईवे पर बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े 50 लाख की लूट
इसके लिए उन्होंने लूट की रकम में हिस्सा देने का लालच देकर बूंदी से लक्की और शाहरुख को वारदात के लिए बुलवाया। ये दोनों पहले दीन मोहम्मद के साथ चूडिय़ों का काम कर चुके थे।42 साल की प्रेमिका के लिए 27 साल के प्रेमी ने 52 साल के पति को निर्वस्त्र कर नाक-गला काट दिया
यह है मामला
साजिश के तहत बूंदी से आए दोनों बदमाश 16 जनवरी की दोपहर में सरोज देवी के घर पहुंचे, इस दौरान वह अकेली थी। बदमाशों ने सरोज को बेहोश करने के इरादे से हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।Hindi News / Jaipur / Rajasthan Crime News: व्यापार में हुआ घाटा तो मुंहबोले भाई ने रची खौफनाक साजिश, बूंदी से जयपुर बुलाए थे बदमाश