ठंड और कोहरे का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। कोहरा ओंस की बूंदों के रूप में गिरकर सांस संबंधी बीमारियां, सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ा रहा है। बुजुर्ग और बच्चे इस मौसम में ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। डॉक्टरों ने ठंड से बचने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से तेज सर्दी के कारण सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इससे इन मरीजों की अस्पतालों में भी भीड़ देखी जा रही है।