scriptजंतर-मंतर पर पताका फहरा कर ऐसे लगाएंगे वर्षा का पूर्वानुमान | This is how you can predict rainfall by hoisting a flag at Jantar Mantar | Patrika News
जयपुर

जंतर-मंतर पर पताका फहरा कर ऐसे लगाएंगे वर्षा का पूर्वानुमान

राजधानी जयपुर में ज्योतिष यंत्रालय जंतर-मंतर के सम्राट यंत्र पर आज सूर्यास्त के समय ध्वज पताका फहराकर ज्योतिषी वायु परीक्षण कर सौ किलोमीटर की परिधि में वर्षा के पूर्वानुमान की घोषणा करेंगे।

जयपुरJul 20, 2024 / 02:31 pm

Devendra Singh

vaayu pareekshan

Samrat Yantra, Jantar Mantar

जयपुर. राजधानी जयपुर में ज्योतिष यंत्रालय जंतर-मंतर के सम्राट यंत्र पर आज सूर्यास्त के समय ध्वज पताका फहराकर ज्योतिषी वायु परीक्षण कर सौ किलोमीटर की परिधि में वर्षा के पूर्वानुमान की घोषणा करेंगे। वायु परीक्षण शनिवार शाम 7 बजकर 17 मिनट पर होगा। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में वायु दृष्टि विज्ञान के आधार पर गत कार्तिक मास के प्रतिपदा से प्रारंभ होने वाले वृष्टि के गर्भधारण काल से अब तक के आकाशीय लक्षणों व ग्रहयोगों के आधार पर इस वर्ष चातुर्मास में वर्षा योग उत्तम बनता है लेकिन इन योगों के आधार पर परिलक्षित वर्षा के पूर्वानुमान का आषाढ़ी पूर्णिमा को किए जाने वाले वायु परीक्षण के प्रतिफल के साथ तुलनात्मक अध्ययन किए जाने पर ही वर्षा संबंधी पूर्वानुमान की अधिक विश्वसनीय जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। गौरतलब है कि वृष्टि विज्ञान संबंधी शास्त्रों में आषाढ़ी पूर्णिमा के वायु परीक्षण को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। इसलिए हर साल ज्योतिष के विद्वान सम्राट यंत्र पर पताका फहरा कर वायु परीक्षण करते हैं।

ये रहेंगे मौजूद

जयपुर शहर के प्रसिद्ध विद्वानों एवं दैवज्ञों की मौजूदगी में वृष्टि संबंधित पूर्वानुमान पर निर्णय लिया जाएगा। वायु परीक्षण के दौरान शहर के भास्कर श्रोत्रिय, निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान, पं. सतीश शर्मा, सीनियर नेशनल वॉयस प्रेसीडेंट इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस, बंशीधर ज्योतिष पंचांगकर्ता पं. दामोदर शर्मा, पं. चंद्रमोहन दाधीच, डॉ. भोजराज शर्मा, पं. श्रीकृष्ण शर्मा, डॉ. मुकेश कुमार शर्मा एवं आचार्य शिवदत्त शास्त्री सहित अन्य ज्योतिषाचार्य मौजूद रहेंगे।
साइंस पार्क में भी होगा आयोजन

जंतर-मंतर के अलावा अखिल भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान की ओर सेशास्त्रीनगर स्थित साइंस पार्क में आज शाम को वायु परीक्षण होगा। शहर के जाने- माने ज्योतिषगण, पंचांगकर्ता शामिल होंगे और वर्षा से संबंधित भविष्यवाणी करेंगे। संयोजक डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता संत रामरतन दास करेंगे। इस मौके पर ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य विद्वान मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Jaipur / जंतर-मंतर पर पताका फहरा कर ऐसे लगाएंगे वर्षा का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो