यह भी पढ़े: कन्याओं को लाल चुनरी पहनाकर की पूजा अर्चना, बच्चियों ने भी किया डांस
कस्बे के हनुमान माली, प्रभु बागड़ी, जितेंद्र माली, दिनेश शर्मा, श्यामू सैनी सहित अन्य लोगों ने बताया कि राहौरी कस्बे के मालियों की ढाणी के समीप भट्टों पर पहाड़ी की तलहटी में विराजमान बालाजी मंदिर में दानपात्र मन्दिर लोहे की जंजीर से बंधा हुआ है। सोमवार रात को अज्ञात चोरों द्वारा पहले तो दानपेटी को साथ ले जाने कोशिश की गई। कामयाब नहीं हुए धारदार हथियार से काटकर उसमें एकत्रित रुपयों को निकाल ले गए।
यह भी पढ़े: बड़के बालाजी के ठीकरिया नेशनल टोल प्लाजा पर फ्री में निकलते रहे वाहन
घटना का मालूम मंगलवार अलसुबह मन्दिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं को लगा। जैसे ही चोरी की सूचना लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने चोरों को पकड़ने की मांग की। लोगों ने बताया पांच दिन पहले भी कस्बे के बोड़ीकोटी श्मशान के पास बकरियां चरा रही 50 वर्षीय महिला के गले से सोने का जंतर तोड़ ले गए थे। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। हालांकि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।