यह भी पढ़ें–
त्योहारी सीजन में भी वंदेभारत पस्त…. कंफर्म सीट मिलने पर भी लोग करते किनारा… जानिए क्या रही वजह उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली सराय- उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय, बीकानेर-दादर-बीकानेर, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर, बीकानेर- कोलकाता- बीकानेर,बीकानेर- पुरी-बीकानेर, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर, जयपुर- जोधपुर- जयपुर, अजमेर-अमृतसर-अजमेर, मदार-कोलकाता-मदार,एक्सप्रेस,अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर जन शताब्दी, उदयपुर सिटी-खजुराहो- उदयपुर सिटी, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर, दिल्ली कैंट-.बठिण्डा- दिल्ली कैंट रेलसेवा में डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें–
राजस्थान के किस अंचल में रात में लुढ़का पारा… जानें कब से बढ़ेगी गुलाबी सर्दी… जोधपुर-इंदौर- जोधपुर, जयपुर-उदयपुर- जयपुर, उदयपुर-असारवा- उदयपुर, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर,अजमेर- आगराफोर्ट- अजमेर, जोधपुर-गांधीधाम- जोधपुर, अजमेर-सियालदाह-अजमेर, भिवानी-ढेहर का बालाजी- भिवानी अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल, श्रीगंगानगर- जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, हिसार-जयपुर- हिसार पैसेंजर,जयपुर- बठिण्डा-जयपुर,जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर और अजमेर-चंडीगढ- अजमेर रेलसेवा समेत कुल 68 जोड़ी ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।