सूत्रों के अनुसार खाद्य विभाग की वीसी सचिवालय में 11 बजे शुरू हुई। करीब 12 बजे करौली जिले की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अन्य जिलों के अधिकारियों से संवाद किया जाना था। इसी दौरान सचिवालय के कांफ्रेंस कक्ष में लगे बडे एलइडी पर पॉर्न मूवी चलने लगी। पहले तो वहां मौजूद अधिकारियों को कुछ समझ में नहीं आया। अचानक हुए इस घटनाक्रम और कान्फ्रेंस में ऐसी हरकत होने के बाद वहां मौजूद विभाग के आला अधिकारियों ने जमकर लताड लगाई। वीडियो कांफ्रेंसिंग पूरी होने तक यह पता नहीं चल सका कि पॉन मूवी किस कंप्यूटर से चली थी।
जांच के लिए एनआईसी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। यह भी चर्चा रही कि जिलों में जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा नहीं है, वहां लैपटॉप के जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग हो रही थी और किसी के निजी लैपटॉप से पॉन मूवी चल गई। हालांकि पूरे मामले का खुलासा पूरी जांच के बाद ही हो पाएगा। मामला सीएमओ तक भी पहुंचा और तत्काल इसकी जांच के आदेश एनआईसी को दिए गए। वहीं इस मामले में देर रात तक खाद्य विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। विभाग के आला अधिकारियों से भी संपर्क नही हो सका।