scriptसरकारी योजना का फ्री मोबाइल लेने गया शख्स, मोबाइल भी नहीं मिला उपर से अस्सी हजार की बाइक चोरी हो गई | The person had gone to get a free mobile phone from the government scheme, but the phone was not found, the bike and the bike were stolen. | Patrika News
जयपुर

सरकारी योजना का फ्री मोबाइल लेने गया शख्स, मोबाइल भी नहीं मिला उपर से अस्सी हजार की बाइक चोरी हो गई

दस मिनट में ही दिन दहाड़े बाइक चोरी हो गई। अब पूनमचंद्र पूरे शहर में अपनी बाइक तलाश रहा है। उधर वैशाली नगर पुलिस ने भी तलाश तेज कर दी है।

जयपुरSep 26, 2023 / 01:38 pm

JAYANT SHARMA

free_smartphone.jpg

demo

जयपुर
सिर्फ दस मिनट के अंतराल में अस्सी हजार रुपए का फटका लग गया। मुुफ्त फोन भी नहीं मिला और बाइक चोरी हो गई सो अलग। जयपुर के वैशाली नगर थाने में बाइक चोरी के एक मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है और अब सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से बाइक चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि सोड़ाला निवासी पूनमचदं, सीएम गहलोत की फ्री मोबाइल योजना के बारे में जांच पड़ताल करने के लिए वैशाली नगर के आम्रपाली सर्किल पर एक ई मित्र के यहां आया था। ई मित्र पर पूछताछ करने के बाद पास ही वहां पर चाय पीने बैठ गया। दोनो काम में दस मिनट का समय लगा। दस मिनट के बाद जब अपनी बाइक को तलाशा तो बाइक वहां नहीं मिलीं आसपास तलाशा लेकिन वहां पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। दस मिनट में ही दिन दहाड़े बाइक चोरी हो गई। अब पूनमचंद्र पूरे शहर में अपनी बाइक तलाश रहा है। उधर वैशाली नगर पुलिस ने भी तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें सोहने सांवरिया… मुराद पूरी होने पर भक्त ने चार किलो सोने की पोशाक और बारह किलो चांदी का बर्तन सेट भेंट किया

वैशाली नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ, मालवीय नगर, झोटवाड़ा ये ऐसे इलाके हैं जहां पर वाहर चोरी के केस सबसे ज्यादा होते हैं। जयपुर से हर दिन एक दर्जन से भी ज्यादा बाइक चोरी होती है और तीन से चार चौपहिया वाहन चोरी होते हैं। इनमें बरामदगी का प्रतिशत बेहद ही कम है। अब तो हालात ये हो गए हैं कि कॉलोनी में दोपहर के समय कोई चहल पहल नहीं है तो ऐसे में दोपहर के समय घर के बाहर खड़ी बाइक भी चोर चुरा कर ले जाते हैं।
https://youtu.be/kevMcyR-nAU

Hindi News / Jaipur / सरकारी योजना का फ्री मोबाइल लेने गया शख्स, मोबाइल भी नहीं मिला उपर से अस्सी हजार की बाइक चोरी हो गई

ट्रेंडिंग वीडियो