टूरिस्ट प्लेसेस और डेस्टिनेशन वेडिंग में नंबर 1 पर रहने वाला शहर अपने रिच कल्चर एंड न्यू ट्रेंड्स के साथ विकसित हुई एक मशहूर जगह हैं। यह अपनी कई खूबियों की वजह से आकर्षण का एक लोकप्रिय केंद्र है जहां लोग विभिन्न देशों से एक्स्प्लोर करने आना पसंद करते है। आप जब भी गुलाबी नगरी में आये तो इन जगहों पर ज़रूर जाए। लोकप्रिय जगहों में से सबसे मशहूर ये चंद जगाएं आपके दिल को छूं लेगी और एक यादगार अनुभव प्रदान करेगी।
आमेर किले का साउंड एंड लाइट शो देखने लायक है। यह शो पर्यटकों की भाषा की पसंद के आधार पर 2 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित किया जाता है। शो का समय अंग्रेजी के लिए शाम 7:30 बजे और हिंदी के लिए रात 8:30 बजे है।
जयपुर की खासियतों में से सबसे ख़ास है रंगो का मिलाप। यहां की हर जगह पर आपको रंग भरी प्रतिमाएं लाभान्वित कर जाएंगी। एशिया के सबसे बड़े गोलाकार उद्यानों में से एक, जवाहर सर्कल गार्डन जयपुर का गौरव है जिसमे लाइट एंड फाउंटेन शो आयोजित किया जाता हैं।
गुलाबी नगरी में आकर अगर आपने शहर की चमचमाती तस्वीर नहीं ली, पल में आपको अपना बनाने वाली यह नगरी कुछ ही पलों में सुकून दे जाएगी। अरावली पहाड़ियों के किनारे नाहरगढ़ राजपूतों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण किला रहा है। नाहरगढ़ किले की यात्रा का सबसे अच्छा समय शाम का है, जब तापमान थोड़ा कम हो जाता है
राज मंदिर जयपुर के सबसे पुराने सिनेमाघरों में से एक है जहां आपको सिर्फ फिल्म का ही मज़ा नहीं बल्कि साथ ही जयपुर की विरासत, उसके कल्चर का भी आनंद मिलेगा। राज मंदिर सिनेमा अंदर और बाहर से लोकप्रियता में अनूठा है जहाँ लोग हर वक़्त आना पसंद करते है। हॉल में विशाल झूमर और लॉबी में लाइट की व्यवस्था इस जगह को किसी महल से कम नहीं बनाती है।
बदलते समय के साथ चॉइस ऑफ़ सांग्स और क्लब्स का ट्रेंड। जयपुर में आपको क्लब्स के अनगिनत चोइसेस मिलती है जिनमे सबसे लोकप्रिय है ये क्लब्स। पार्टी लाइफ का एक अनूठा प्रमाण है ये क्लब्स।
नाईट क्लब्स में सबसे पसंदीदा जगाओं में शामिल है, G-क्लब, क्लब नाइला, ब्लैकआउट, पिंट हाउस। हाल ही में प्रसिद्द हुए ये क्लब्स आज की तरीक में पार्टीज का बेस्ट उदाहरण है।
जयपुर शहर की शान को दर्शाता राम बाघ पैलेस मस्ट विजिट प्लेसेस में से एक है। यहां समय बिताना और राजपूती कल्चर का मज़ा ही अलग ही।
जयपुर में कैफे और रेस्तरां की लिस्ट काफी लम्बी है। उन सब में अपनी अलग ही जगह बनाता है कैफ़े अस्तेरिया। यहाँ खाने के ऑप्शंस के साथ आती है लाइव सिंगर्स की लायी शाम में रौनक।