यह भी पढ़ेंः
पिंकसिटी की आबोहवा में भी घुला जहर, प्रदूषण का ऑरेंज अलर्ट, एक्यूआइ 300 पार, जानें कौनसे इलाके में हवा की गुणवत्ता का क्या है हाल बीते 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा और अधिकतम तापमान ज्यादातर इलाको में 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने से धूप की तपिश भी लोगों को महसूस हो रही है। हालांकि बीती रात प्रदेश के 17 जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ लेकिन गुलाबी सर्दी का असर फिलहाल सुबह शाम तक ही सीमित रहा है। पश्चिमी हवाएं चलने से प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो रहा है। बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो मैदानी इलाकों में सर्वाधिक रहा है। वहीं जैसलमेर, जोधपुर और जालोर जिले भी सर्वाधिक गर्म रहे हैं। हालांकि अधिकतम तापमान ज्यादा रहने के बावजूद रात के तापमान में हो गिरावट से लोगों को गर्मी के तीखे तेवरों से आंशिक राहत मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः
पारे में गिरावट पर भी सर्दी की धीमी दस्तक, जानें कौन बन रहा राह का रोड़ा, कब सर्दी पकड़ेगी रफ्तार बीती रात शेखावाटी अंचल, सिरोही और संगरिया जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से भी कम दर्ज हुआ। सिरोही 14.1, सीकर 15.5, संगरिया 16, अंता बारां 16.6, फतेहपुर कस्बा 15.1, भीलवाड़ा 16.9, चूरू 16.़9, जालोर 17.1, अजमेर 17.4, अलवर 17.8, चित्तौड़गढ़ 17.6, डबोक 17.1, पिलानी 17.7, करौली 17.4, श्रीगंगानगर 18.7, डूंगरपुर 18.7, धौलपुर 18.8, कोटा 19.4 और राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
यह भी पढ़ेंः
ला नीना की सुस्ती से विंटर एक्सप्रेस की धीमी चाल, जानें नवंबर में कब से बदलेगा मौसम का मिजाज मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में आगामी 13 नवंबर तक बदलाव नहीं होने व दिन में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ज्यादातर इलाको में दिन में पारा 30 डिग्री से अधिक रहने और रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहने की संभावना है। नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व उत्तर पूर्वी इलाकों में हल्की धुंध का असर बढ़ने पर पारे में और ज्यादा गिरावट होने के आसार हैं। विंड पैटर्न में आगामी दिनों में बदलाव होने पर सर्दी का जोर बढ़ने का पूर्वानुमान है।