scriptपति रहता था 1500 किलोमीटर दूर, इधर शादी के नौ साल बाद देवर संग भाग गई भाभी, आखिर क्यों, जानें कारण | The husband lived 1500 km away, while the sister-in-law ran away with her brother-in-law after nine years of marriage. Know why | Patrika News
जयपुर

पति रहता था 1500 किलोमीटर दूर, इधर शादी के नौ साल बाद देवर संग भाग गई भाभी, आखिर क्यों, जानें कारण

पति को शादी करने का डाक्यूमेंट भेजा और लिखा कि तलाश करने की कोशिश भी मत करना, नहीं तो पछताना पड़ेगा

जयपुरOct 09, 2024 / 12:05 pm

rajesh dixit

जयपुर। खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। आदर्श नगर थाने में एक युवक ने अपनी पत्नी और दूर के रिश्ते में लगने वाले छोटे भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने अब जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पति अपनी पत्नी से 1500 किलोमीटर दूर कर्नाकट रहता था। बताया जा रहा है कि मामला करीब चार महीने पुराना है, चार महीने से लगातार पीडित पुलिस से संपर्क कर पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। अब उसने कोर्ट की मदद से इस्तगासा थाने में लगाया है। पुलिस ने अब जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर इलाके में रहने वाले सुरेश कुमार कोर्ट पहुंचा और अब केस दर्ज कराया। सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह कर्नाटक में हलवाई की दुकान करता है और कारोबार के सिलसिले में अक्सर वहीं रहना पड़ता हैं। उसकी शादी साल 2015 में अक्षिता के साथ हुई थी और इस शादी से एक बेटा और एक बेटी है। सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि दूर के रिश्ते में भाई लगने वाला दिनेश उसकी अनुपस्थिति में घर में आता था।
सुरेश ने पुलिस को बताया कि करीब चार महीने पहले दिनेश उसकी पत्नी अक्षिता को अपने साथ भगा ले गया। अक्षिता घर से आठ लाख रुपए और चौदह लाख रुपए के जेवर भी ले गई। उसके साथ ही बेटी को भी साथ ले गई। उसके बाद कुछ दिन पहले दोनों ने गाजियाबाद में रजिस्टर्डं शादी कर ली। उसका दस्तावेज उसने सुरेश गुर्जर को भेजा और कहा कि तलाश करने की कोशिश भी मत करना और जीवन में कभी फोन भी मत करना नहीं तो दहेज और महिलाओं के केस में फंसा दूंगी। सुरेश की रिपोर्ट पर अब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। चोरी समेत अन्य धाराओं में यह केस दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / पति रहता था 1500 किलोमीटर दूर, इधर शादी के नौ साल बाद देवर संग भाग गई भाभी, आखिर क्यों, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो