यह भी पढ़ें–
आसमान में छूट की बारिश… दीपोत्सव पर खास ऑफर! जानें एयरलाइन कंपनियों ने कितना घटाया हवाई किराया… मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्व और उत्तरी इलाकों में कम वायुदाब क्षेत्र सक्रिय है। इसके साथ ही प्रदेश में अब पुरवाई हवाएं चलने से पारे में गिरावट दर्ज होने लगी है। हालांकि अब भी पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क है और दिन में पारा सामान्य से 5-6 डिग्री तक अधिक दर्ज हो रहा है लेकिन अगले एक पखवाड़े में पारे में गिरावट के साथ ही गुलाबी सर्दी की रंगत भी बढ़ने वाली है। ऐसे में दीपोत्सव पर्व तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज सर्द होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें–
राजस्थान में सर्दी की आहट…पारे ने छोड़ी गर्मी की छाया! जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर, संगरिया, फलोदी, बीकानेर, बाड़मेर, पिलानी, करौली जिले में मौसम शुष्क रहा और दिन में पारा 35 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहने के बावजूद शेखावाटी अंचल समेत कई जिलों में रात के तापमान में हुइ गिरावट से सर्द मौसम का अहसास लोगों को होने लगा है।
यह भी पढ़ें–
फिल्म इंडस्ट्री का रंगारंग महोत्सव: गुलाबीनगर में आइफा-25 की धूम! जानिए शहर को कौनसी सौगात मिलने की है उम्मीद राजधानी जयपुर में आज सुबह से छितराए बादल छाए नजर आए। हालांकि हवा की रफ्तार बेहद धीमी रहने पर सूर्योदय के बाद खिली धूप की चुभन लोगों को सुबह से ही महसूस होने लगी है। मौसम विभाग ने आज शहर में धूप की आंखमिचौनी रहने और अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना जताई है।