आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नशे की लत लगी हुई है, जिसे पूरा करने के लिए वह पहले रैकी करते है और उसके वाद वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी का माल बेचने के बाद आए पैसों से वह अपने नशे की लत को पूरा करते हैं। किसी दिन वह चोरी और नकबजनी नहीं कर पाते तो वाहन चुराने का काम करते हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दो बाइक बरामद की है, इन्ही बाइकों पर वह वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस ने आरोपी मगल सिंह उर्फ पाण्डे को पकड़ा। वह मुहाना थाने से पूर्व में फरार चल रहा था और थाने का स्थाई वारंटी हैं। पुलिस ने बताया कि १७ दिसंबर को परिवादी योगेश ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी गाड़ी रेलवे फाटक के सामने खड़ी थी। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो वह गायब मिली। इसी तरह 21 नवंबर को परिवादी नाशीर ने थने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 16 नवंबर को उसकी बाइक मकान के बाहर खड़ी थी। कुछ देर बाद वापस बाहर आया तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने तीनों बदमाशों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं।