script‘संसद में फीलिंग 5 स्टार होटल जैसी… ‘ हनुमान बेनीवाल ने लोकतंत्र के मंदिर को लेकर की टिप्पणी | The feeling in Parliament is like a 5 star hotel Hanuman Beniwal commented on the temple of democracy | Patrika News
जयपुर

‘संसद में फीलिंग 5 स्टार होटल जैसी… ‘ हनुमान बेनीवाल ने लोकतंत्र के मंदिर को लेकर की टिप्पणी

राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने नई संसद को लेकर अजीबोगरीब टिप्पणी की है।

जयपुरJun 26, 2024 / 02:22 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार अपने बयानों से चर्चा में बने रहते है। बेनीवाल ने मंगलवार को संसद सदस्य की शपथ ग्रहण की। इस दौरान भी वे अलग अंदाज में नजर आए। इस बार उन्होंने नई संसद को लेकर अजीबोगरीब टिप्पणी कर दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में नई संसद को लेकर कहा कि ‘लोकसभा में फीलिंग ही नहीं आ रही थी। इसमें फीलिंग आई होटल जैसी। जैसे फाइव स्टार होटल में घूम रहे हो।’

‘ऑल पार्टी मीटिंग में हमें नहीं बुलाते’- बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘ऑल पार्टी मीटिंग के लिए लोकसभा अध्यक्ष से बात होती थी, तो कहते थे कि जगह की कमी है। छोटी पार्टियों को बुला नहीं पाते। ऑल पार्टी मीटिंग के लिए जब प्रधानमंत्री सभी पार्टियों को बुलाता है तो सभी पक्ष-विपक्ष के नेता बैठते है। इसी तरह लोकसभा अध्यक्ष को भी ऑल पार्टी मीटिंग में सभी पार्टियों को बुलाना चाहिए। लेकिन 5 साल में हमें कभी नहीं बुलाया।’
यह भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों को मिली डबल किसान सम्मान निधि, मैसेज देखते ही झूमे किसान

‘संसद में फीलिंग होटल जैसी’- बेनीवाल

उन्होंने आगे कहा कि ‘जो नई लोकसभा बनी थी हम उससे सहमत नहीं थे। हम न उसके उद्घाटन में गए और न ही लोकार्पण में गए। हमने बहिष्कार किया था। क्योंकि इसमें फीलिंग ही नहीं आ रही थी। इसमें फीलिंग आई होटल जैसी। जैसे फाइव स्टार होटल में घूम रहे हो। जो एमपी चुनकर आता है, लोकतंत्र को बचाने के लिए अन्दर जाते ही न तो इसकी ऑडियो सुनाई दे रही है और न ही कोई पहचान में आ रहा है, दूर-दूर तक। मोदी जी ने नाम लिखने की होड़ में ये बनाया है।’

Hindi News/ Jaipur / ‘संसद में फीलिंग 5 स्टार होटल जैसी… ‘ हनुमान बेनीवाल ने लोकतंत्र के मंदिर को लेकर की टिप्पणी

ट्रेंडिंग वीडियो