scriptसोहने सांवरिया… मुराद पूरी होने पर भक्त ने चार किलो सोने की पोशाक और बारह किलो चांदी का बर्तन सेट भेंट किया | the devotee offered four kilos of gold dress and twelve kilos of silver utensils to the temple of Sanwariya Seth. | Patrika News
जयपुर

सोहने सांवरिया… मुराद पूरी होने पर भक्त ने चार किलो सोने की पोशाक और बारह किलो चांदी का बर्तन सेट भेंट किया

Rajasthan News : सोने की इस पोशाक में कान के कुंडल, मुकुट, सीने की पोशाक, गदा और चक्र शामिल हैं। वहीं चांदी के बर्तनों में चांदी की कटोरी, बाल्टी, चम्मच, दो गाय एवं दो हाथी भेंट किए गए हैं।

जयपुरSep 25, 2023 / 12:39 pm

JAYANT SHARMA

sanwariya_seth_photo_2023-09-25_12-34-15.jpg

pic

Rajasthan News : चित्तौडगढ़ में स्थित सांवरिया सेठ के मंदिर में जलझूलनी एकादशी का मेला जारी है। 24 सितंबर से 26 सितंबर तक इस मेले में तीन दिन के दौरान ही लाखों भक्तों के आने का अनुमान है। इस बीच सांवरिया के एक भक्त ने सांवरिया सेठ के अब तक की सबसे बड़ी भेंट चढ़ाई हैं। यह भेंट करीब सवा तीन करोड़ रुपए से भी ज्यादा की बताई जा रही है। दरअसल सांवरिया को उनके एक भक्त ने करीब चार किलो सोने की पोशाक भेंट की है और साथ ही करीब बारह किलो चांदी के बर्तन भेंट किए हैं।
सोने की इस पोशाक में कान के कुंडल, मुकुट, सीने की पोशाक, गदा और चक्र शामिल हैं। वहीं चांदी के बर्तनों में चांदी की कटोरी, बाल्टी, चम्मच, दो गाय एवं दो हाथी भेंट किए गए हैं। चांदी से बने हुए ये तमाम बर्तन बारह किलो चांदी के बताए जा रहे हैं। इस भेंट को नियमानुसार भगवान के चढ़ाकर मंदिर प्रबंधन ने अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें:तीन साल की उम्र में पहाड़ सा कष्ट… दादा, दादी, माता, पिता.. एक साथ जली चारों की चिता… मां के इंतजार में रोती रोती सो गई बच्ची…

उल्लेखनीय है कि हर साल करीब अस्सी से सौ करोड़ रुपए की भेंट भक्तों के द्वारा सांवरिया सेठ को चढ़ाई जाती है। इस भेंट में भारतीय करेंसी के अलावा विदेशी करेंसी भी शामिल रहती है। सांवरिया को भक्तों की मुराद तुरंत पूरी करने वाला माना जाता है। यही कारण है कि जब मुराद पूरी होती है तो अपनी मुराद के अनुसार भक्तों की ओर से सोने चांदी के आइटम भेंट किए जाते हैं। हाल ही में सांवरिया सेठ को डॉलर की ड्रेस पहनाई गई थी। हाल ही में जो सोना और चांदी भेंट किए गए हैं उस भक्त की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है।
https://youtu.be/MAv–FhZ8Hc

Hindi News / Jaipur / सोहने सांवरिया… मुराद पूरी होने पर भक्त ने चार किलो सोने की पोशाक और बारह किलो चांदी का बर्तन सेट भेंट किया

ट्रेंडिंग वीडियो