मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से अगले दो तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। जयपुर समेत भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में आज और कल कहीं- कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले में भारी बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अलवर, दौसा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ जिले में कहीं- कहीं हल्की बरसात होने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटे में धौलपुर, भरतपुर और दौसा जिले में मेघ जमकर मेहरबान हुए। धौलपुर शहर 55, राजाखेड़ा 28, उर्मिलसागर 19, भरतपुर शहर 25, दौसा में बसवा 18, बांदीकुई में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। अलवर, बारां, डीग, दूदू, झालावाड़, करौली, टोंक, केकड़ी में हल्की बौछारें गिरी।
बारिश के थमे दौर के बावजूद टोंक स्थित बीसलपुर बांध में पानी की आवक फिलहाल हो रही है। त्रिवेणी में पानी का बहाव अभी 3.30 मीटर पर चल रहा है वहीं बांध में पानी की आवक की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ने से अब बांध से हो रही पानी की निकासी भी घटाई गई है। सुबह बांध के दो गेट आधा- आधा मीटर तक खोलकर छह हजार क्यूसेक पानी बांध के डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है।