scriptमुख्यमंत्री ने लिया छठा संकल्प: दिव्यांग बच्चों की कला और कुशलता को मिलेगा उचित सम्मान | The Chief Minister took the sixth resolution: The art and skills of Divyang children will get proper respect | Patrika News
जयपुर

मुख्यमंत्री ने लिया छठा संकल्प: दिव्यांग बच्चों की कला और कुशलता को मिलेगा उचित सम्मान

divyang talent: आयोजन को सार्थक बनाने और एक विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शर्मा ने 10 दिन तक रोज एक नया संकल्प लेने की पहल की है।

जयपुरDec 04, 2024 / 10:56 am

rajesh dixit

Rajasthan Government will Launch a Policy Simultaneously on 4 December
जयपुर। राजस्थान को विश्व में निवेश का प्रमुख केन्द्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आगामी 9 से 11 दिसम्बर को राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का ऐतिहासिक आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन को सार्थक बनाने और एक विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शर्मा ने 10 दिन तक रोज एक नया संकल्प लेने की पहल की है।
यह भी पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षा में सात लाख कैंडिडेट्स एब्सेंट, आखिर क्यों?


इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को छठा संकल्प लिया कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के दिव्यांग बच्चों की कला और उनकी कुशलता को उचित सम्मान मिलेगा और उनके हुनर का प्रदर्शन इस समिट का प्रमुख आकर्षण बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखरने का पर्याप्त अवसर मिले तो वे भी अपने जीवन में कौशल और योग्यता से श्रेष्ठ मुकाम हासिल कर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा पुंज बन सकते हैं।
शर्मा ने कहा कि पेरिस में आयोजित पैरा ओलंपिक खेलों में राजस्थान की अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल तथा सुंदर गुर्जर जैसे युवाओं ने पदक जीतकर राज्य और देश का गौरव बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान के इस जिले को मिला आईटी पार्क का तोहफा

Hindi News / Jaipur / मुख्यमंत्री ने लिया छठा संकल्प: दिव्यांग बच्चों की कला और कुशलता को मिलेगा उचित सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो