scriptरात तक जयपुर में चली ताबड़तोड़ कार्रवाई, आधा दर्जन स्थानों पर छापे, दुकानदारों में मचा हड़कंप | The action continued till late night in Jaipur, raids were conducted at more than half a dozen places, causing panic | Patrika News
जयपुर

रात तक जयपुर में चली ताबड़तोड़ कार्रवाई, आधा दर्जन स्थानों पर छापे, दुकानदारों में मचा हड़कंप

देर रात तक टीम की ओर से कई स्थानों पर जांच कार्रवाई की गई। इसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

जयपुरOct 26, 2024 / 09:10 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। दिवाली के त्योंहार को देखते हुए बाजार में मिठाईयां बनना और बिकना शुरू हो गई है। बाजार में मिठाईयों व अन्य खाद्य सामग्री की जमकर बिक्री हो रही है। इस बीच मिलावट का बाजार भी गरमा गया है। बाजार में जमकर मिलावटखोरी हो रही है। जिसे रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। रात तक टीम की ओर से कई स्थानों पर जांच कार्रवाई की गई। इसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से रात तक ताबड़तोड़ जांच कार्रवाई की गई है। लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी खाद्य विक्रेताओं को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जानिए : रात तक कहां — क्या कार्रवाई हुई…

केस 1 — गोपालपुरा बाईपास पर पावणा मिष्ठान भंडार पर निरीक्षण के दौरान पुरानी मिठाई मिली, जिसको नष्ट कराया गया। साथ ही यहां जमीन पर खाद्य सामग्री बनाने और गंदगी जैसी अनेक अनियमितताएं मिलीं।
केस 2 — केक वर्ल्ड, गोपालपुरा बाईपास पर एक्सपायरी डेट के ढेर सारे रंग पाए गए। यहां गंदी ट्रे में खाद्य सामग्री तैयार की जा रही थी। साथ हीे मरे हुए चूहे की बदबू आ रही थी। खुले में सामग्री रखी हुई थी। केक वर्ल्ड के मालिक ने बताया कि फैक्ट्री संचालक बिल नहीं देता है, इसलिए उनके पास बिल की कॉपी उपलब्ध नहीं है। चालान की प्रति मांगे जाने पर वह भी नहीं पाई गई।
केस 3 — जयपुर कोल्ड स्टोरेज, महापुरा रोड, महिंद्रा सेज में तैयार बर्फ केक वर्ल्ड पर मिली। जिस पर 1 नवंबर, 2024 की मैन्यूफैक्चरिंग डेट लिखी हुई थी। इस फैक्ट्री को पूर्व में भी विभाग के द्वारा बंद करवाया गया था। जयपुर कोल्ड स्टोरेज द्वारा बर्फ का निर्माण कर पूरे जयपुर में बिना बिल और बिना चालान के सप्लाई किए जाने की जानकारी मिली है।
केस 4 — महेश नगर में ब्रज वाटिका स्वीट्स पर निरीक्षण कर लगभग 150 किलो खराब मिठाई नष्ट करवाई गई और सैंपल लेकर नोटिस दिया गया।

केस 5 — ओम मिष्ठान भंडार, महेश नगर में निरीक्षण कर सेम्पल लिया गया और इम्प्रूवमेंट नोटिस दिया गया।
केस 6 — महेश नगर में दादू दयाल मिष्ठान भंडार पर भी निरीक्षण कर इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया।

Hindi News / Jaipur / रात तक जयपुर में चली ताबड़तोड़ कार्रवाई, आधा दर्जन स्थानों पर छापे, दुकानदारों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो