scriptशराब के नशे में आरोपी ने मिठाई खिलाने के नाम पर मासूम से की हैवानियत | The accused, under influence of alcohol, raped innocent girls in the name of feeding them sweets | Patrika News
जयपुर

शराब के नशे में आरोपी ने मिठाई खिलाने के नाम पर मासूम से की हैवानियत

Child abuse: आरोपी शराब के नशे में आया और उसकी बेटी व पड़ोसी बालिका को मिठाई देने का बहाना बनाकर अपने घर लेकर गया। वहां आरोपी ने एक बच्ची को भगा दिया और दूसरी नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत की।

जयपुरNov 21, 2024 / 09:32 pm

rajesh dixit

Child abuse
जयपुर। अलवर जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक द्वारा घर के बाहर खेल रही 7 साल की नाबालिग बालिका को मिठाई देने के बहाने खुद के घर ले जाकर उसके साथ घिनौनी हरकत करने के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात की है। कल रात इस मामले में केस दर्ज कराया गया है। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी। बाद में वह मौके से फरार हो गया। उधर, आरोपी की बहन ने 4 जनों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और घर के अंदर रखे सोफे में आग लगाने का आरोप लगाया है।
थानाधिकारी सीताराम सैनी ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि देर शाम को घर के बाहर उसकी 7 साल की बेटी व पड़ौसी की 4 साल की बालिका खेल रही थी। तभी आरोपी करण शराब के नशे में आया और उसकी बेटी व पड़ोसी बालिका को मिठाई देने का बहाना बनाकर अपने घर लेकर गया। वहां आरोपी ने एक बच्ची को भगा दिया और दूसरी नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत की। तभी पड़ौसी की बालिका ने घटना के बारे में उसकी पत्नी को बताया। पत्नी मौके पर पहुंची और उसने बेटी से घटना के बारे में पूछा। बेटी ने बताया कि करण अंकल उसे मिठाई देने के बहाने घर लेकर आया था। इसके बाद पीडि़ता बालिका की मां उलाहना देने आरोपी के घर गई।
यह भी पढ़े: चलती ट्रेनों में अब अपराधियों की खैर नहीं, हर कोच में 6 सीसीटीवी, ट्रेन यात्रा अब होगी और सुरक्षित

इसी बात पर आरोपी की मां व उसकी बहन ने पहले ईंट फेंककर उसकी पत्नी पर हमला किया और फिर पत्नी से मारपीट कर दी और आरोपी मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर लिए हैं। आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Jaipur / शराब के नशे में आरोपी ने मिठाई खिलाने के नाम पर मासूम से की हैवानियत

ट्रेंडिंग वीडियो