scriptअखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज की ओर से 24 सितंबर को होगा 1500 प्रतिभाओं का होगा सम्मान,छात्रवृत्ति भी मिलेगी | Talents will be honored by The All India Haryana Gaur Brahmin society | Patrika News
जयपुर

अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज की ओर से 24 सितंबर को होगा 1500 प्रतिभाओं का होगा सम्मान,छात्रवृत्ति भी मिलेगी

अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज की ओर से सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम बस्सी में 24 सितंबर को प्रतिभा सम्मान समारोह, चिकित्सा शिविर व गोठ का आयोजन होगा।

जयपुरSep 23, 2017 / 01:38 pm

rajesh walia

1500 Talents will be honored with scholarship by The All India Haryana Gaur Brahmin society
अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज की ओर से सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम बस्सी में 24 सितंबर को प्रतिभा सम्मान समारोह, चिकित्सा शिविर व गोठ का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा व राष्ट्रीय संयोजक घनश्याम बोहरा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, कॉलेज, व तकनीकी परीक्षाओं में 74 फीसदी या अधिक अंक लाने वाली एवं गत एक वर्ष में राजकीय सेवाओं में चयनित युवाओं व 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों सहित करीब 1500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के सीताराम अलियाबाद व जगदीश नारायण बंदावला पूर्व सरपंच रायपुर ने बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ समाज के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे। समाज के अनाथ व आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के कक्षा 10 के उत्तीर्ण 25 विद्यार्थियों कर चयन कर पॉलिटेक्निक, आईटीआई में नि:शुल्क पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। समारोह को लेकर समाज में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। इसमें देशभर से करीब 20 हजार समाजबंधुओं की उपस्थिति रहेगी। इस मौके पर समाज के विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
आपको बता दें कि अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में 24 सितंबर को प्रतिभा एवं वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गोठ भी की जाएगी। राजेश उदाला ने बताया कि हरियाणा गौड़ ब्राह्मण की बैनाड़ा सिद्धपीठ धाम स्थित धर्मशाला में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बिरधी चंद कोठोत्या राष्ट्रीय संयोजक घनश्याम बोहरा होंगे। इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। एडवोकेट अनूप भंडाना ने बताया कि प्रतिमा सम्मान के लिए मार्कशीट जमा कराने की अंतिम तिथि 23 सितंबर कर दी गई है। कार्यक्रम सिद्धपीठ धाम बैनाड़ा के महाराज रामदयाल दास के सानिध्य में होगा। समारोह 24 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा, जहां सत्र 2016-17 में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक, चिकित्सा तकनीकी शिक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को गोपाल लाल कोठोत्या, राजेंद्र महेंद्र (अणतपुरा) बालाजी ग्रुप मुरलीपुरा स्कीम की ओर से शील्ड दी जाएगी।

Hindi News / Jaipur / अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज की ओर से 24 सितंबर को होगा 1500 प्रतिभाओं का होगा सम्मान,छात्रवृत्ति भी मिलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो