scriptकम उत्पादन से महंगी पड़ेगी चीनी की मिठास, गर्मियों में बढ़ेगी डिमांड…चढ़ेंगे दाम | Sweetness of sugar will be expensive due to less production, demand will increase in summer... prices will increase | Patrika News
जयपुर

कम उत्पादन से महंगी पड़ेगी चीनी की मिठास, गर्मियों में बढ़ेगी डिमांड…चढ़ेंगे दाम

कम उत्पादन की चिंता से चीनी की मिठास गायब होती जा रही है।

जयपुरApr 12, 2023 / 04:17 pm

Narendra Singh Solanki

कम उत्पादन से महंगी पड़ेगी चीनी की मिठास, गर्मियों में बढ़ेगी डिमांड...चढ़ेंगे दाम

कम उत्पादन से महंगी पड़ेगी चीनी की मिठास, गर्मियों में बढ़ेगी डिमांड…चढ़ेंगे दाम

कम उत्पादन की चिंता से चीनी की मिठास गायब होती जा रही है। चीनी कारोबारियों का कहना है कि गर्मियों के सीजन में चीनी की डिमांड सबसे ज्यादा रहती हैए इसलिए आगे भी दामों में नरमी के कोई संकेत नहीं मिल रहे है। चीनी की कीमतों में पिछले 2 हफ्तों में 5 फीसदी से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। इस समय प्रदेश में औसत चीनी की कीमत 40 रुपए किलो से ज्यादा चल रही है।

यह भी पढ़ें : आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, बेमौसम बरसात ने बढ़ाया जेब का बोझ

गर्मियों में बढ़ती है चीनी की मांग

गर्मियों के दौरान चीनी की खपत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलता है। अप्रेल के बाद से देश में बढ़ते तापमान के साथ ही कोल्ड ड्रिंक्सए आइसक्रीम आदि की खपत के कारण बाजार में चीनी की मांग बढ़ जाती है। इसके साथ ही शादियों के सीजन के कारण भी चीनी की मांग में इजाफा होता है।

यह भी पढ़ें : सोने-चांदी के दामों में ऐतिहासिक तेजी, जानें ताजा भाव

सरकार कर सकती है अतिरिक्त कोटा जारी

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता का कहना है कि कुछ समय तक खुदरा कीमत करीब 40 से 45 रुपए किलो बनी रहेगी और अगर इसके बाद कीमत में कोई बढ़ोतरी होती है तो केंद्र सरकार अतिरिक्त कोटा जारी कर सकती है। कीमत में उछाल की बड़ी वजह इस साल चीनी के उत्पादन में संभावित कमी हैए जो 365 लाख टन से घटकर 325 लाख टन रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

https://youtu.be/w55MFaF1uAQ

Hindi News / Jaipur / कम उत्पादन से महंगी पड़ेगी चीनी की मिठास, गर्मियों में बढ़ेगी डिमांड…चढ़ेंगे दाम

ट्रेंडिंग वीडियो