scriptमोदी के साथ राजस्थान के कितने मंत्री लेंगे शपथ, छह सांसद प्रबल दावेदार | Swearing in of Modi 3.0 government today these MPs of Rajasthan will take oath as ministers | Patrika News
जयपुर

मोदी के साथ राजस्थान के कितने मंत्री लेंगे शपथ, छह सांसद प्रबल दावेदार

Modi 3.0 government : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के बाद रविवार शाम इन सांसदों के शपथ लेने की संभावना है। मोदी सरकार में राज्य से नए और पुराने चेहरों का मिश्रण देखने को भी मिल सकता है।

जयपुरJun 09, 2024 / 10:48 am

Lokendra Sainger

Modi 3.0 government : देश की राजनीति में एक बार फिर राजस्थान की धमक नजर आएगी। राज्य के 3 सांसदों को मंत्रिपरिषद में जगह मिलने के संकेत मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के बाद रविवार शाम इन सांसदों के शपथ लेने की संभावना है। मोदी सरकार में राज्य से नए और पुराने चेहरों का मिश्रण देखने को भी मिल सकता है।
मोदी की पिछली मंत्रिपरिषद में राज्य के 4 सांसदों का प्रतिनिधित्व रहा। साथ ही कोटा सांसद ओम बिरला ने पांच साल तक बतौर लोकसभा अध्यक्ष सदन संभाले रखा। ताजा चुनाव में तीन मंत्री जीत गए जबकि कैलाश चौधरी चुनाव हार गए। बीते ढाई दशक में बिरला तो ऐसे एकमात्र लोकसभा अध्यक्ष हैं, जो चुनाव पुन: जीतकर संसद पहुंचे हैं। राज्य की 25 में से कुल 14 सीट पर भाजपा को जीत मिली है।
भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार ओम बिरला, अर्जुनराम मेघवाल, भूपेन्द्र यादव और गजेन्द्र सिंह एक बार फिर मोदी के तीसरे कार्यकाल में सरकार का चेहरा नजर आ सकते हैं। बिरला और मेघवाल मंत्रिमंडल की दौड़ में आगे नजर आ रहे हैं। साथ ही पहली बार सांसद बनीं महिमा कुमारी और मन्ना लाल रावत तथा दूसरी बार जीते भागीरथ चौधरी भी नए चेहरों के तौर पर मंत्रिपरिषद की दौड़ में शामिल हैं।
यह भी पढें : Good News: किसान संबल राशि 6000 रुपये से बढ़कर हुई इतनी, सम्मान निधि में होगा इजाफा

जातिगत समीकरण साधना सबसे बड़ी चुनौती

भाजपा के लिए मंत्रिपरिषद के गठन में राजस्थान का जातिगत समीकरण साधना सबसे बड़ी चुनौती होगा। हाल के लोकसभा चुनाव में जातिगत समीकरण बिगड़ना भी भाजपा की 11 सीटों पर हार की एक वजह बना। ऐसे में भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व अब ऐसे नामों पर विचार कर रहा है, जो राज्य में जातीय संतुलन बनाए रखे।
यह भी पढें : राजस्थान में KG से PG तक पढ़ाई फ्री! भजनलाल सरकार इस दिन से करने जा रही योजना लागू

6 सांसद ज्यादा प्रबल दावेदार

  1. ओम बिरला
तीसरी बार लगातार सांसद चुने गए। पांच साल तक लोकसभा के सफल संचालन का अनुभव। वैश्य समाज का बड़ा राजनीतिक चेहरा।
  1. अर्जुनराम मेघवाल
चौथी बार लगातार सांसद चुने गए। मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रहे। एससी समाज का बड़ा राजनीतिक चेहरा।

  1. गजेन्द्र सिंह शेखावत
तीसरी बार लगातार सांसद बने। मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रहे। राजपूत समाज का राजनीतिक चेहरा।
  1. भूपेन्द्र यादव
पहली बार लोकसभा चुनाव जीता, दो बार राज्यसभा सदस्य रहे। बीते 3 साल से मंत्री और संगठन का लम्बा अनुभव।

  1. पीपी चौधरी
तीसरी बार लगातार सांसद चुने गए। मोदी के पहले कार्यकाल में विधि राज्यमंत्री पद संभाला।
यह भी पढें : राजस्थान के इन 7 जिलों में Yellow अलर्ट जारी, आगामी 180 मिनटों में आएगी आंधी और बारिश

नए चेहरे भी दौड़ में

  1. महिमा कुमारी
पहली बार सांसद चुनी गईं। मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं मध्य प्रदेश से पारिवारिक और राजनीतिक रिश्ते हैं।
  1. भागीरथ चौधरी
दूसरी बार लगातार सांसद बने। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी।

यह भी पढें : हनुमान बेनीवाल का ‘इंडिया गठबंधन’ पर फूटा गुस्सा! बाड़मेर में पार्टी तोड़ने से लेकर ‘अपमान’ का लगाया आरोप

Hindi News/ Jaipur / मोदी के साथ राजस्थान के कितने मंत्री लेंगे शपथ, छह सांसद प्रबल दावेदार

ट्रेंडिंग वीडियो