scriptगिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सूरज की तैयारी, जयपुर से लेह तक आना-जाना, साइकिल से किया 2700 किलोमीटर का सफर | Suraj's preparation for Guinness World Record, travelling from Jaipur to Leh, travelling 2700 kms by bicycle | Patrika News
जयपुर

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सूरज की तैयारी, जयपुर से लेह तक आना-जाना, साइकिल से किया 2700 किलोमीटर का सफर

वापस आते हुए सूरज ने जम्मू होते हुए रास्ते को चुना। जो कारगिल सोनबर्ग पंजाब होते हुए जयपुर करीब 1500 किलोमीटर सूरज ने 12 दिन पूरी की।

जयपुरSep 20, 2024 / 09:38 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी के सूरज मीणा ने साइकिल जयपुर से लेह तक उसके बाद लेह से वापस जयपुर का सफर तय किया।
सूरज ने 20 अगस्त को जयपुर से लेह के लिए अपनी साइकिल यात्रा आरम्भ शुरू की थी। फिर 9 सितम्बर को लेह से वापस जयपुर के लिए रवाना हुए और 20 सितम्बर को साइकिल लेकर जयपुर पहुंचे। सूरज ने अपनी यात्रा 2700 किलोमीटर की दूरी 24 दिन में पूरी की।
वापस आते हुए सूरज ने जम्मू होते हुए रास्ते को चुना। जो कारगिल सोनबर्ग पंजाब होते हुए जयपुर करीब 1500 किलोमीटर सूरज ने 12 दिन पूरी की।

सूरज ने बताया कि वह गिनीज़ वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के अप्लाई करेंगे। इस पूरे सफर में उनके कोच महेश द्विवेदी ने और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक के साथ पूरे जयपुर की रनिंग और साइकिलिंग कम्युनिटी ने बहुत स्पोट किया।

Hindi News / Jaipur / गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सूरज की तैयारी, जयपुर से लेह तक आना-जाना, साइकिल से किया 2700 किलोमीटर का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो