script‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, प्रेमचंद बैरवा मामले में सुप्रिया श्रीनेत का तंज; पूछा- BJP क्यों उड़ता तीर पकड़ रही है? | supriya shrinet taunts deputy cm premchand bairwa says why is bjp catching flying arrow | Patrika News
जयपुर

‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, प्रेमचंद बैरवा मामले में सुप्रिया श्रीनेत का तंज; पूछा- BJP क्यों उड़ता तीर पकड़ रही है?

Rajasthan Politics: उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मामले में सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि यह कौनसा उड़ता तीर है जो बीजेपी पकड़ रही है, मैंने तो किसी का नाम ही नहीं लिया।

जयपुरOct 07, 2024 / 04:32 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में पिछले कई दिनों से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक सांकेतिक ट्विट ने हलचल पैदा की हुई है। सुप्रिया श्रीनेत के इस ट्विट को राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से जोड़कर देखा गया। इसके लिए बाकायदा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और इस्तीफा दे चुके मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खुलकर डिप्टी CM का समर्थन भी किया था। आज इस मामले पर जयपुर में सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि यह कौनसा उड़ता तीर है जो बीजेपी पकड़ रही है, मैंने तो किसी का नाम ही नहीं लिया।
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “यह कौनसा उड़ता तीर है जो बीजेपी पकड़ रही है, मुझे पता नहीं, मैंने तो किसी का नाम ही नहीं लिया तो क्लीन चिट किसे दी जा रही है? यह क्या…यह चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है?”
यह भी पढ़ें

डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा के समर्थन में किरोड़ी लाल ने खोला मोर्चा, मदन राठौड़ ने सुप्रिया श्रीनेत की लगाई क्लास

सुप्रिया ने पूछा- स्पष्टीकरण क्यों दिया जा रहा है?

सांकेतिक ट्विट को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, “मैंने बिना किसी का नाम लिए चार शब्द लिख दिए, बीजेपी में उन चार शब्दों से हड़कंप मच जाता है, क्यों मच जाता है मुझे तो इसका अंदाजा नहीं है। इसका मतलब है कि वह खुद कुछ नर कंकाल ऐसे लेकर बैठे हैं। आगे एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने आरोप क्या लगाया है…केवल पांच शब्द लिखे है। इधर से स्पष्टीकरण दिया जा रहा है…जब आरोप ही नहीं लगा तो स्पष्टीकरण क्यों दिया जा रहा है।”

‘राजस्थान की याद आई और मैंने लिख दिया’

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि, “मैंने कहां कहा कि बिलो द बेल्ट, मैं आपका अपना जयपुर दिल्ली शहर लिख दूं तो कोई वॉर किया क्या मैंने? चार शब्द लिखे हैं, उससे बीजेपी को क्यों लगता है कि उनके साथ ऐसा हुआ है? मेरे मन में आया कि रसिया-यूक्रेन का युद्ध चल रहा है, दिल्ली में रहती हूं…रोज ली मेरिडियन देखती हूं, दिल्ली जाते हुए किस तरीके के किस्से कहानी हो रहे हैं वहां पर…इसलिए मुझे राजस्थान की याद आई और मैंने यह लिख दिया।”
यह भी पढ़ें

पेपर लीक मामले में गजेंद्र शेखावत ने डोटासरा को दी चेतावनी, बोले- ‘थोड़े दिन रूक जाइए, सुर और बयान बदलेंगे’

बता दें कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत आज जयपुर दौर पर हैं। उन्होंने जयपुर में कांग्रेस के वॉर रूम में सोशल मीडिया के पदाधिकारियों की बैठक लेने के साथ विधानसभा उपचुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका सहित अन्य मसलों पर मंथन किया। इस दौरान दोनों सह प्रभारी और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।

सुप्रिया श्रीनेत ने ये लिखा था

गौरतलब है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ ऐसा लिखा, जिसके बाद से ही सियासी हलकों से लेकर सोशल मीडिया तक में सनसनी मची हुई है। सुप्रिया ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि “बीजेपी, राजस्थान, दिल्ली, होटल और रशिया”। सुप्रिया श्रीनेत के इस ट्विट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं आज इस मामले पर उन्होंने भाजपा पर फिर से तंज कसा है।

Hindi News / Jaipur / ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, प्रेमचंद बैरवा मामले में सुप्रिया श्रीनेत का तंज; पूछा- BJP क्यों उड़ता तीर पकड़ रही है?

ट्रेंडिंग वीडियो