scriptगोगामेड़ी हत्याकांड: NIA की राजस्थान व हरियाणा में 31 स्थानों पर छापे मारे, एक और आरोपी गिरफ्तार | Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Latest Update: NIA Raids 31 Places In Rajasthan And Haryana, One More Accused Arrested | Patrika News
जयपुर

गोगामेड़ी हत्याकांड: NIA की राजस्थान व हरियाणा में 31 स्थानों पर छापे मारे, एक और आरोपी गिरफ्तार

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसम्बर को हुई हत्या के मामले राजस्थान व हरियाणा में 31 स्थानों पर छापे मारे।

जयपुरJan 04, 2024 / 08:36 am

Nupur Sharma

sukhdev_singh_gogamedi_murder_case_latest_update.jpg

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसम्बर को हुई हत्या के मामले राजस्थान व हरियाणा में 31 स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान झुंझुनूं निवासी अशोक कुमार के घर से हथियार बरामद किए और आरोपी अशोक को गिरफ्तार किया। एनआईए ने मामले से जुड़े कई संदिग्धों के ठिकानों पर भी दबिश दी। सर्च के दौरान 8 पिस्टल व 16 मैग्जीन, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डीवीआर सहित अन्य डिजिटल उपकरण और वित्तिय लेन देन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। शूटरों को उकसाने में आरोपी अशोक की भूमिका संदिग्ध मिली है।

यह भी पढ़ें

‘Hit And Run’ कानून का विरोध क्यों, देश भर के ट्रक चालकों में गुस्सा, सड़कों पर उतरे, देखें वीडियो

गोगामेड़ी हत्या कांड में अब तक एक महिला सहित 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। बुधवार को गिरफ्तार किए गए अशोक कुमार के गैंगस्टर रोहित गोदारा से भी संपर्क होना सामने आया है। गोगामेड़ी की हत्या की साजिश विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने रची थी। गौरतलब है कि एनआईए ने गत 11 दिसम्बर को मामला जांच के लिए लिया था और इसमें अलग से एफआईआर दर्ज की थी।

जयपुर, नागौर, झुंझुनूं, निवाई, कोटा सहित अन्य जगह मारे छापे
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने जयपुर स्थित झोटवाड़ा में शूटर रोहित राठौड़ के घर व घटना के समय मौके पर गोली लगने से मरे नवीन शेखावत के वैशाली नगर आवास पर एनआईए पहुंची। इसके अलावा नागौर के मकराना स्थित जूसरी गांव में शूटर रोहित राठौड़ के आवास पर सर्च किया और उसे सीज किया। टीम तीन घंटे तक यहां रही और कई सबूत जुटाए। हालांकि आरोपी रोहित राठौड़ 20 वर्ष पहले परिवार सहित जयपुर शिफ्ट हो गया था। झुुंझुनूं में अशोक कुमार के आवास पर सर्च किया। कोटा में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र कुमार के ठिकानों पर दबिश दी। टोंक के अलीगढ़ में पूजा सैनी के घर पर एनआईए की टीम पहुंची। यहां पांच घंटे तक टीम रही और पूजा के संबंध में जानकारी जुटाई। इसके अलावा हत्या की साजिश में शामिल हरियाणा निवासी बदमाशों के कई ठिकानों पर छापे मारे।

मामले में इनकी तलाश
गैंगस्टर रोहित गोदारा के कहने पर वांटेड विरेन्द्र चारण ने गोगामेड़ी की हत्या के लिए राजस्थान व हरियाणा के बदमाशों से संपर्क किया। वांटेड विरेन्द्र चारण के साथ हत्या के लिए हथियार उपलब्ध करवाने वाहा कोटा का हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र कुमार मेघवाल एनआईए की पकड़ से दूर हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद अन्य कई खुलासे हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें

मोबाइल चोरी के शक में तीन लोगों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर जमकर पीटा, वीडियो वायरल

यह हो चुके गिरफ्तार
हत्याकांड के बाद झोटवाड़ा निवासी शूटर रोहित राठौड़, हरियाणा निवासी शूटर नितिन फौजी, शूटरों की मदद करने के मामले में रामवीर जाट, उधम सिंह सैन, नितिन फौजी को गोगामेड़ी की हत्या करने के लिए सुपारी देने वाले गुरुग्राम जेल में बंद भवानी सिंह उर्फ रोनी राजपूत, राहुल यादव व सुमित यादव और दोनों शूटर को हत्या के लिए हथियार देने के संबंध में पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा को गिरफ्तार किया जा चुका। इनमें 8 आरोपियों को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। अब एनआईए ने अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।

https://youtu.be/PflCvK6zYO4

Hindi News / Jaipur / गोगामेड़ी हत्याकांड: NIA की राजस्थान व हरियाणा में 31 स्थानों पर छापे मारे, एक और आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो