उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजधानी जयपुर के श्याम नगर स्थित आवास पर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई राजपूत नेता की सनसनीखेज हत्या के बाद राजस्थान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। गोगामेडी के घर पर हुई गोलीबारी के दौरान एक हत्यारे की जवाबी कार्रव्वाई में मौत हो गई थी। मारे गए हत्यारे की पहचान नवीन सिंह शेखावत के रूप में की गई।
गोलीबारी में गोगामेड़ी का एक सुरक्षा गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने राजस्थान बंद का आह्वान किया था। उनके समर्थकों ने अस्पताल के बाहर रोड को अवरुद्ध कर दिया, जहां उन्हें गोली लगने के बाद ले जाया गया था, और मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
जयपुर के अलावा, राज्य के चूरू, उदयपुर, अलवर जोधपुर सहित विभिन्न में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। हाल ही के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी ने हत्या की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) से करवाने की मांग की है। हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर घोषणा नहीं होने के चलते अशोक गहलोत प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं।