इस दौरान प्रदर्शन को लीड कर रहे NSUI प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- “सरकार के इशारे पर पुलिस हमें लगातार परेशान कर रही है और हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है। लेकिन NSUI का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इस अन्यायपूर्ण शासन का अंत नहीं हो जाता और हमारे आदर्श बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को सुरक्षित और सम्मानित नहीं किया जाता।”
युवा पीढ़ी अन्याय और असंवैधानिक बयानों के खिलाफ एकजुट
आगे उन्होंने कहा कि NSUI का यह विरोध प्रदर्शन दिखाता है कि युवा पीढ़ी अन्याय और असंवैधानिक बयानों के खिलाफ एकजुट है और अपने आदर्शों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। NSUI प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हम पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो। साथ ही, NSUI यह स्पष्ट करना चाहती है कि ऐसे तानाशाही रवैये से हमारे हौसले कम नहीं होंगे। बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की रक्षा और उनका सम्मान सुनिश्चित करने के लिए NSUI का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।