श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या, घर में घुसे थे हत्यारे, गनर को भी गोली लगी
वहीं इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो युवा गोगामेड़ी में घर में बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान दो अन्य लोग भी गोगामेड़ी के साथ थे। अचानक दोनों युवकों ने पिस्टल निकाल ली और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। गोगामेड़ी ही नहीं कमरे में मौजूद दो अन्य लोगों को गोली मारी गई। इसमें एक व्यक्ति ने गोली लगने के बाद भी हमलावार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन एक बदमाश ने उस पर फिर से गोली चला दी।