scriptमदरसों के विद्यार्थियों पर मेहरबान गहलोत सरकार, मिलेगी नि:शुल्क यूनिफॉर्म व कंप्यूटर | Students of registered madrasas will get free uniform and computer | Patrika News
जयपुर

मदरसों के विद्यार्थियों पर मेहरबान गहलोत सरकार, मिलेगी नि:शुल्क यूनिफॉर्म व कंप्यूटर

जयपुर सहित अन्य जगहों पर पंजीकृत मदरसों के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल की तर्ज पर नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरित होगी। सोमवार को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने राजकीय आवास से हरी झंडी दिखाकर यूनिफॉर्म तथा कंप्यूटर की गाड़ियों को विभिन्न मदरसों के लिए रवाना किया। इस दौरान राजस्थान मदरसा बोर्ड की योजनाओं की जानकारी संबंधी विवरणिका (ब्रोशर) का भी विमोचन किया गया। मंत्री ने कहा कि मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तथा सभी विद्यार्थियों को एक समान यूनिफॉर्म मिलने से विद्यार्थियों के लिए अच्छा संदेश जाएगा।

जयपुरOct 03, 2023 / 12:20 pm

Jyoti Kumar

jaipur_madarsas_1.jpg

जयपुर सहित अन्य जगहों पर पंजीकृत मदरसों के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल की तर्ज पर नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरित होगी। सोमवार को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने राजकीय आवास से हरी झंडी दिखाकर यूनिफॉर्म तथा कंप्यूटर की गाड़ियों को विभिन्न मदरसों के लिए रवाना किया। इस दौरान राजस्थान मदरसा बोर्ड की योजनाओं की जानकारी संबंधी विवरणिका (ब्रोशर) का भी विमोचन किया गया। मंत्री ने कहा कि मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तथा सभी विद्यार्थियों को एक समान यूनिफॉर्म मिलने से विद्यार्थियों के लिए अच्छा संदेश जाएगा।

 

हर विद्यार्थी को दो ड्रेस

इस मौके पर मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना 2023- 24 का शुभारंभ किया गया है। योजना के अंतर्गत राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों के हर विद्यार्थी दो सेट गणवेश (ड्रेस) वितरित की जाएगी। मंत्री ने कहा कि लगभग दो लाख विद्यार्थियों को 15.34 करोड़ रुपए की लागत से यूनिफॉर्म वितरित की जाएगी। साथ ही बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत 158 चयनित मदरसों में 1.82 करोड़ की लागत से 02 कम्प्यूटर, 02 यूपीएस व एक प्रिन्टर का वितरण भी किया जाएगा।

 

मिलेगी कार्यक्रमों की जानकारी

मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम.डी. चौपदार ने कहा कि ब्रोशर से आमजन को मदरसा बोर्ड की संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त हो सकेंगी। अल्पसंख्यक मामलात विभाग निदेशक जमील अहमद कुरैशी, राजस्थान मदरसा बोर्ड सचिव सैय्यद मुक्करम शाह सहित बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / मदरसों के विद्यार्थियों पर मेहरबान गहलोत सरकार, मिलेगी नि:शुल्क यूनिफॉर्म व कंप्यूटर

ट्रेंडिंग वीडियो