हर विद्यार्थी को दो ड्रेस
इस मौके पर मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना 2023- 24 का शुभारंभ किया गया है। योजना के अंतर्गत राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों के हर विद्यार्थी दो सेट गणवेश (ड्रेस) वितरित की जाएगी। मंत्री ने कहा कि लगभग दो लाख विद्यार्थियों को 15.34 करोड़ रुपए की लागत से यूनिफॉर्म वितरित की जाएगी। साथ ही बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत 158 चयनित मदरसों में 1.82 करोड़ की लागत से 02 कम्प्यूटर, 02 यूपीएस व एक प्रिन्टर का वितरण भी किया जाएगा।
मिलेगी कार्यक्रमों की जानकारी
मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम.डी. चौपदार ने कहा कि ब्रोशर से आमजन को मदरसा बोर्ड की संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त हो सकेंगी। अल्पसंख्यक मामलात विभाग निदेशक जमील अहमद कुरैशी, राजस्थान मदरसा बोर्ड सचिव सैय्यद मुक्करम शाह सहित बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।