स्कूल डायरेक्टर विनोद शेखावत ने बताया कि मंगलवार को सुबह योगेश सिंह घर से स्कूल आया। बस से उतरा और फिर प्रार्थना में भाग लिया। इसके बाद छात्र जैसे ही कक्षा में पहुंचा। अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और गिर गया। स्कूल टीचर ने बच्चे को संभाला और तत्काल बच्चे को लेकर नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। इस दौरान बच्चे की स्थिति को देखते हुए सीपीआर भी दिया गया। लेकिन बच्चे की हालत में सुधार नहीं दिखा। प्राइवेट अस्पताल से हमें एसएमएस अस्पताल जाने के लिए कहा गया। हम तत्काल एसएमएस अस्पताल गए। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को देखा। उसके बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इससे पहले हमने परिजनों को बच्चे की तबीयत खराब होने के संबंध में जानकारी दे दी थी।
हैड कांस्टेबल मनोज ने बताया कि बच्चे के सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट पर कार्डियक अरेस्ट आया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने फुर्ती से सारा काम किया। पुलिस, परिजनों को सूचना दी। साथ ही बच्चे को पहले रावण गेट स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। उसके बाद तत्काल एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे। एसएमएस अस्पताल में 9 बजकर 10 मिनट पर डॉक्टर ने योगेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन सीकर स्थित फतेहपुर में अपने गांव शव को लेकर चले गए।