scriptबस पर पथराव, पत्थर लगने से बस के मिस्त्री के सिर में लगी चोट | Stone pelting on bus, bus mechanic injured in head due to stone pelti | Patrika News
जयपुर

बस पर पथराव, पत्थर लगने से बस के मिस्त्री के सिर में लगी चोट

जयपुर। सिंधी कैंप थाना इलाके में प्राइवेट बस पर पथराव का मामला सामने आया है। पत्थर लगने से बस के आगे का शीशा टूट गया और केबिन में बैठे बस के मिस्त्री के सिर में पत्थर लगने से वह चोटिल हो गया।

जयपुरFeb 21, 2024 / 05:40 pm

Lalit Tiwari

बस पर पथराव, पत्थर लगने से बस के मिस्त्री के सिर में लगी चोट

बस पर पथराव, पत्थर लगने से बस के मिस्त्री के सिर में लगी चोट

जयपुर। सिंधी कैंप थाना इलाके में प्राइवेट बस पर पथराव का मामला सामने आया है। पत्थर लगने से बस के आगे का शीशा टूट गया और केबिन में बैठे बस के मिस्त्री के सिर में पत्थर लगने से वह चोटिल हो गया। पथराव के दौरान सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में फतेहपुर सीकर निवासी सुरेन्द्र चौधरी ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह महावीर ट्रेवल्स एजेन्सी का मालिक है। 19 फरवरी को शाम 6 बजे बस जयपुर ऑफिस से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। बस से चालक सुरेश और खलासी संदीप था। मिस्त्री दानिश कुरैशी भी बस में जा रहा था। बस जैसे ही सेठी यात्रा कंपनी स्टेशन रोड के सामने पहुंचे तो चार पांच लड़कों ने बस पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। इससे बस के सामने का शीशा टूट गया और केबिन में बैठे मित्री दानिश कुरैशी के सिर में चोट लग गई। पत्थर मारने के बाद चार पांच लड़के पोलोविक्ट्री वाली गली में भाग गए। पीड़ित का कहना है कि यह लड़के राजपूत छात्रावास के हो सकते है।

Hindi News / Jaipur / बस पर पथराव, पत्थर लगने से बस के मिस्त्री के सिर में लगी चोट

ट्रेंडिंग वीडियो