जयपुर

राजस्थान में साइबर अपराध से निपटने के लिए जागरूकता अभियान शुरू

पीड़ितों को साइबर एब्यूज से निपटने के लिए गाइडेंस और त्वरित सहायता प्रदान करेगा।

जयपुरJan 19, 2025 / 10:02 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। वर्तमान समय में साइबर अपराधी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहे है। जिसे लेकर साइबर हैरेसमेंट, महिलाओं और बच्चों के साइबर एब्यूज से निपटने और सुसाइड की रोकथाम के लिए राज्यव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत एक हेल्पलाइन नंबर +91 9019115115 लॉन्च किया गया है। जो पीड़ितों को साइबर एब्यूज से निपटने के लिए गाइडेंस और त्वरित सहायता प्रदान करेगा।
व्हाट नॉउ की फाउंडर नीति गोयल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य डिजिटल माहौल को सुरक्षित और सहयोगी बनाना है। पीड़ितों को कानूनी सहायता, साइबर क्राइम पुलिस टीम के साथ सहयोग और लीगल गाइडेंस प्रदान किया जाएगा। इस अभियान के तहत सेमिनार, सम्मेलन, रोड शो, वॉकेथॉन, कला प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में साइबर अपराध से निपटने के लिए जागरूकता अभियान शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.