पुलिस के अनुसार मृतक छात्रा की पहचान पाली जिले के देसूरी निवासी 21 वर्षीय दिव्या राज के रूप में हुई है। दिव्या एमएनआईटी कॉलेज में पहले साल की छात्रा थी और कॉलेज कैंपस में स्थित हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थी।
मालवीय नगर थाना के SHO संग्राम सिंह ने बताया कि पुलिस ने दिव्या के कमरे की तलाशी ली है और उसके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है। इसके माध्यम से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि दिव्या की आखिरी बार किससे बात हुई थी, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके। साथ ही पुलिस ने उसके आसपास मौजूद अन्य स्टूडेंट्स और स्टाफ से भी पूछताछ की है, ताकि कोई सुराग मिल सके।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह नहीं पता चल पाया है कि दिव्या ने आत्महत्या करने का कदम क्यों उठाया। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस कॉलेज से लेकर परिजनों तक इस संबंध में सभी से बात कर रही है। छात्रा की सीडीआर निकालकर भी जांच की जाएगी। पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस की ओर से सुसाइड केस की जांच की जा रही है।