scriptगर्मी और उमस की चपेट में प्रदेश, अभी और बढ़ेगी गर्मी और तापमान | State in the grip of heat and humidity, heat and temperature will incr | Patrika News
जयपुर

गर्मी और उमस की चपेट में प्रदेश, अभी और बढ़ेगी गर्मी और तापमान

एक सप्ताह तक शुष्क रहेगा मौसम

जयपुरAug 10, 2021 / 08:06 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 10अगस्त
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अन्य भागों में मानसून का दौर समाप्त हो चुका है और एक बार फिर प्रदेश गर्मी और उमस की चपेट में है। मंगलवार को तेज धूप, गर्मी और उमस से दिन भर परेशान किए रखा।मौसम विभाग के मुताबिक अब बरसात के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। जिससे उमस और गर्मी से पारे में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य अवस्था से उत्तर दिशा में हमालय की तरफ शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी हवाएं प्रभावी हो चुकी हैं। वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हलके से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। पाकिस्तान की ओर से आ रही गर्म हवा से तापमान में बढ़ोतरी होगी। राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे अधिक तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस फलौदी में रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.4 26.8
जयपुर 35.0 26.7
कोटा 34.2 25.9
डबोक 32.0 25.1
बाड़मेर 37.3 26.7
जैसलमेर 36.8 25.1
जोधपुर 36.5 29.0
बीकानेर 38.6 26.1
श्रीगंगानगर 40.2 30.2
भीलवाड़ा 33.5 24.5
पिलानी 36.0 26.1
सीकर 33.5 24.0
फलौदी 40.6 29.2
वनस्थली – 25.6
अलवर – 25.2
पाली – 29.3
नागौर – 27.9
टोंक – 25.7
बूंदी – 25.4

Hindi News / Jaipur / गर्मी और उमस की चपेट में प्रदेश, अभी और बढ़ेगी गर्मी और तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो