scriptअगर आप लेना चाहते हैं मधुशाला, तो यह हैं प्रक्रिया, शुरू हुए ऑनलाइन फार्म | State government announced new excise policy | Patrika News
जयपुर

अगर आप लेना चाहते हैं मधुशाला, तो यह हैं प्रक्रिया, शुरू हुए ऑनलाइन फार्म

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरFeb 09, 2019 / 01:16 pm

pushpendra shekhawat

wine shop

अगर आप लेना चाहते हैं मधुशाला, तो यह हैं प्रक्रिया, शुरू हुए ऑनलाइन फार्म

सुनील सिंह सिसोदिया / जयपुर। अंग्रेजी शराब दुकान और देशी मदिरा समूहों के ठेको लेकर हाल ही जारी की गई प्रदेश की नई आबकारी नीति के तहत शनिवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक दुकान पर एक से अधिक आवेदन आने की स्थिति में लॉटरी से दुकानों का आवंटन होगा। इसके लिए लॉटरी 5 मार्च को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी की देखरेख में निकाली जाएगी।
आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। बाद में इसकी हार्ड कॉपी संबंधित जिला आबकारी कार्यालय में जमा करानी होगी। राज्य में शराब दुकानों की लॉटरी दो साल बाद हो रही है। गत वर्ष विधानसभा चुनावों को देखते हुए दुकानों की नवीनिकरण किया गया था। लेकिन अब राज्य की सत्ता परिवर्तन के साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नई नीति जारी कर अंग्रेजी शराब दुकान व देशी मदिरा समूहों को लेने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। राज्य में अंग्रेजी शराब की 1000 दुकानें तथा देशी मदिरा की 6665 दुकानें हैं। इस बार कांग्रेस सरकार ने राज्य में 15 देशी शराब की दुकानें बढ़ाई हैं। पहले यह संख्या 6640 थी। अंग्रेजी शराब की एक-एक दुकान के लिए अलग-अलग आवेदन मांग गए हैं। जबकि देशी शराब दुकानों के आवंटन को लेकर 5543 समूह बनाए गए हैं।
अंग्रेजी शराब दुकान के लिए आवेदन शुल्क 28 हजार जबकि देशी मदिरा समूहों के लिए 10 लाख रुपए तक की गारंटी राशि का समूह होने पर 23 हजार तथा इससे अधिक गारंटी राशि का समूह होने पर 28 हजार रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।

भांग के लिए 22 तक मांगी निविदा…
प्रदेश में भांग ठेकों के लिए 22 फरवरी तक निवादाएं मांगी गई है। राज्य में 30 के भांग ठेकों का आवंटन किया जाना है। इसके लिए 22 तक प्राप्त निविदाएं उसी दिन शाम को 4 बजे आबकारी आयुक्त कार्यालयों में खोली जाएंगी।

Hindi News / Jaipur / अगर आप लेना चाहते हैं मधुशाला, तो यह हैं प्रक्रिया, शुरू हुए ऑनलाइन फार्म

ट्रेंडिंग वीडियो