scriptनीलामी प्रक्रिया को करें तेज, गुणवत्ता का रखें ध्यान | Patrika News
जयपुर

नीलामी प्रक्रिया को करें तेज, गुणवत्ता का रखें ध्यान

आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने आवासन मंडल मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। भूमि अधिग्रहण संबंधी लंम्बित मामलों के शीघ्र निस्तारण, संबंधित प्रकरण निस्तारित होने के बाद योजना बनाकर मुख्यालय भिजवाने और पौधारोपण में तेजी लाने से लेकर पौधों में एसटीपी के पानी का उपयोग करने के लिए कहा।

जयपुरSep 09, 2024 / 11:18 pm

Ashwani Kumar

जयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना सहित अन्य निर्माण की गुणवत्ता होनी चाहिए। जब लोग शहरों में रियायती दर पर मकान चाहते हैं तो उनकी पहली उम्मीद आवासन मंडल ही होता है। यह बात सोमवार को आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने कही। गालरिया ने नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे राजस्व बढ़ेगा तो निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स समय पूरे हो सकेंगे।
बैठक में आवासन मंडल आयुक्त रश्मि शर्मा, सचिव डॉ. अनिल पालीवाल, मुख्य अभियंता-प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य सम्पदा प्रंबधक प्रवीण अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर आदि मौजूद रहे।
ये भी दिए निर्देश
-भूमि अधिग्रहण संबंधी लंम्बित मामलों के शीघ्र निस्तारण किया जाए
-संबंधित प्रकरण निस्तारित होने के बाद योजना बनाकर मुख्यालय भिजवाएं
-पौधारोपण में तेजी लाएं। पौधों में एसटीपी के पानी का उपयोग करें

निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का लिया जायजा
आवासन मंडल आयुक्त ने दोपहर बार निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। मानसरोवर के फाउंटेन स्क्वॉयर, एआइएस रेजिडेंसी, गंगा मार्ग, जयपुर चौपाटी और कोचिंग हब में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Hindi News / Jaipur / नीलामी प्रक्रिया को करें तेज, गुणवत्ता का रखें ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो