scriptगैंगस्टर आनंदपाल और लॉरेन्स विश्नोई गैंग का खास गुर्गा यूं आया पकड़ में | Special henchman of gangster Anandpal and Lawrence Bishnoi gang was ca | Patrika News
जयपुर

गैंगस्टर आनंदपाल और लॉरेन्स विश्नोई गैंग का खास गुर्गा यूं आया पकड़ में

मानसरोवर थाना पुलिस ने आनंदपाल और लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य को जमीनी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

जयपुरDec 15, 2022 / 08:32 pm

Lalit Tiwari

गैंगस्टर आनंदपाल और लॉरेन्स विश्नोई गैंग का खास गुर्गा यूं आया पकड़ में

गैंगस्टर आनंदपाल और लॉरेन्स विश्नोई गैंग का खास गुर्गा यूं आया पकड़ में

मानसरोवर थाना पुलिस ने आनंदपाल और लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य को जमीनी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आनंद शांडिल्य (50) किंग्स लेडिंग अपार्टमेंट तिलक नगर जयपुर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 19 जून 2021 को परिवादी सत्यनारायण यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि आनंद शांडिल्य नामक व्यक्ति ने राजेन्द्र नगर में स्वंय के दो प्लॉट बताकर दोनों प्लॉटों का इकरारनामा परिवादी के पत्नी के नाम करवाकर 26 लाख रुपए प्राप्त कर लिए। बाद में मालूम करने पर पता चला कि दोनों प्लॉट आनंद शांडिल्य के नाम से नहीं है।
हार्डकोर बदमाश है आरोपी

आरोपी आनंद शांडिल्य आदर्श नगर जयपुर पूर्व में हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। उसके खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में जमीनों पर कब्जा करने और धमकी देने के प्रकरण चल रहे हैं। आरोपी आनंदपाल गैंग और लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य भी हैं। आरोपी को केन्द्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया हैं।
https://youtu.be/Ik49Du4-mHM

Hindi News / Jaipur / गैंगस्टर आनंदपाल और लॉरेन्स विश्नोई गैंग का खास गुर्गा यूं आया पकड़ में

ट्रेंडिंग वीडियो