रोडवेज सूत्रों के अनुसार रोडवेज कैलदेवी के मेले में यात्री परिवहन के लिए रोडवेज मुख्यालय से प्रदेश की 45 डिपो से 320 बसों को लगाया है। सर्वाधिक यात्री आवक वाले 9 स्थानों से बसों का 17 मार्च से 7 अपे्रल तक मेला अधिक में किया जाएगा। इसमें हिण्डौन रेलवे स्टेशन सहित करौली, आगरा, धौलपुर, बाडी, करौली, हिण्डौन बस स्टैंड, मेहंदीपुर बालाजी व झील की देवी से बसों का संचालन किया जाएगा। रेलवे स्टेशनों पर के मेला बस स्टैण्ड संचालन के लिए कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यक प्रबंधक से स्वीकृति ली गई है। साथ ही हिण्डौन रेलवे स्टेशन पर मालगोदाम यार्ड के मेला बस स्टेण्ड स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया है।
रेलवे प्रशासन भी जुटा तैयारी में
कैलादेवी मेला को लेकर रेलवे स्टेशन प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। रेलवे स्टेशन पर मेला अवधि में यात्रियों की आवक बढऩे से अतिरिक्त कार्मिक लगाने के साथ सुविधाओं में इजाफे की मांग की है।
स्टेशन अधीक्षक एससी मीणा ने बताया कि कोटा मंडल अधिकारियों से रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी के 10-10 जवानों के अलावा 4 रेलवे चिकित्साकर्मी, 4 लिपिक, 10 स्काउट गाइड, 10 सफाईकर्मी, 4 टिकट बाबू आदि की मांग की गई है। साथ ही यात्रियों के लिए प्रतिदिन 2 लाख लीटर पानी की व्यवस्था के लिए लिखा है।
आगरा से चलेंगी सर्वाधिक बसें
पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक पदयात्री व दर्शनार्थियों की आवक होने से से आगरा में बिजली घर बस स्टैण्ड यूनिट से राजस्थान रोडवेज की 98 बसें कैलादेवी के संचालित की जाएंगी। इसके अलावा हिण्डौन बस स्टैण्ड से 20, हिण्डौन रेलवे स्टेशन से 50, गंगापुर रेलवे स्टेशन से 30, बालाजी से 5, धौलपुर से 47, बाडी से 24, और झील की देवी से 20 बसों का संचालन होगा।
मेले में दौड़ेंगी हिण्डौन की 25 बसें
कैलादेवी मेले के लिए प्रदेश भर की रोडवेज डिपो मंगवाई जा रही 320 बसों के बेड़े में हिण्डौन डिपो की सर्वाधिक 25 बसें शमिल हैं। जो आगार के बस संख्या का 40 प्रतिशत से अधिक है। वहीं लोहगढ़ से 20 व भरतपुर, जयपुर, सीकर व कोटा डिपो से 12-12 बसें मेला में लगाई हैं।
मेले में रहेंगी व्यापक व्यवस्था, 50 लाख श्रद्धालु आने का अनुमान
मेला स्पेशल बसों में किराए में मिलेगी छूट
रोडवेज डिपो के वित्त प्रबंधक शशि कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को मेला स्पेशल बसों में किराए में छूट दी जाएगी। फिलहाल 30 प्रतिशत छूट देय है। छूट में बढा़ेतरी होने की संभावना है।
कैलादेवी मेला में मुख्यालय से 320 बसें लगाई गई है। बसों का 17 मार्च से संचालन शुरू होगा। बसों के सुचारू संचालन के लिए 3 स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित की जाएगीं।
विश्राम मीणा, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो, हिण्डौन