कपास की फसल कमजोर, दामों ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा
फसल हैक्टेयरज्वार 7 लाख, बाजरा 46 लाख, मक्का 10 लाख, मूंग 21 लाख, मोठ 10 लाख, उड़द 3 लाख, मूंगफली 8 लाख, सोयाबीन 12 लाख, ग्वार 32 लाख, कपास 8 लाख। औसत से अधिक बारिश
राजस्थान के ज्यादा जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। इस बार बाजरे के उत्पादन के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे। सीकर, श्रीगंगानगर, मदनगंज-किशनगढ़, केकड़ी, मेड़तासिटी, विजयनगर के व्यापारियों ने बताया कि इस बार मूंग की फली मोटी है। इससे यील्ड बढ़ने की पूरी संभावना है।
मक्का के दाम चावल एवं बाजरे से भी महंगे
15 लाख टन ग्वारयदि सब कुछ ठीक रहा तो मूंग की पैदावार 9 लाख टन, मोठ 2 लाख टन, उड़द एक लाख टन होने की संभावना बनी है। ग्वार की पैदावार 15 लाख टन आने की संभावना बनी है। कॉटन की पैदावार भी गत वर्ष के मुकाबले ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है।