छाया देख चुना गड्ढा और… ( soil collapse worker killed in rajasthan ) एएसआइ बलजीत सिंह ने बताया कि गांव खरलां निवासी मोहन लाल पुत्र मंगलाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है कि वह और उसका बड़ा भाई ओमप्रकाश मेघवाल (33) शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे एक खेत में पशुओं के लिए चारा आदि लेने गए। चारा एकत्र करने के बाद ओम प्रकाश वहां पेड़ की छाया में बने करीब पांच फीट गहरे गड्ढे में आराम करने के लिए उतरा था। इस दौरान कुछ ही देर में आसपास की मिट्टी अचानक खिसकी ( soil collapse ) और वह इसमें दब गया।
तेज चीख की आवाज आई… ( sri ganganagar news ) बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले ही घरेलू जरूरत के लिए वहां से मिट्टी खोदी गई थी। करीब सवा दस बजे तेज चीख की आवाज आने पर कुछ दूरी पर काम कर रहा मोहन दौडक़र वहां पहुंचा। मिट्टी हटाने के दौरान भाई के हाथ पैर दिखे तो उसके होश उड़ गए। शोर सुनकर आसपास के कुछ और लोग भी मौके पर पहुंच गए। एम्बुलेंस 108 से ओम प्रकाश को यहां के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घेषित कर दिया। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )