खातीपुरा स्थित व झोटवाड़ा स्थित श्रीराम नगर मकानों में पर कई विद्यार्थियों की माध्यमिक बोर्ड परीक्षा की अंकतालिकाओं की फोटो प्रतियां, कई प्रश्न पत्र, आरपीएससी की ओर से आयोजित उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2021 के साक्षात्कार सूची की फोटो प्रति, महिला सुपरवाइजर, लेब असिस्टेंट, कृषि अन्वेषक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची की फोटो प्रति, ओएमआर शीट की फोटो प्रतियां, शीघ्र लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 के प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी की फोटो प्रति सहित अन्य दस्तावेज मिले।
करधनी स्कीम स्थित रतना बाल मंदिर स्कूल में सहयोगी अर्जुन सिंह खींचड़ के यहां कार्रवाई में दो डायरियां मिली। जिनमें अर्जन सिंह और शिक्षक राजेन्द्र यादव के बीच लेन-देन व निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी लिखी थी।
गोपाल चौधरी के झोटवाड़ा जेडीए कॉलोनी स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल: शिक्षक राजेन्द्र यादव की सम्पत्तियों में साझेदार होने की आशंका और स्कूल में कर्मचारी चयन बोर्ड व मंत्रालयिक चयन बोर्ड, रीट-2021 के खाली लिफाफे, उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 संबंधित दस्तावेज की फोटो प्रतियां व प्लॉट संबंधित दस्तावेज मिले।
खातीपुरा स्थित शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय स्कूल में आरोपी के कार्यालय में सर्च किया। वैशाली नगर स्थित विनोबा भावे नगर स्थित एपीएस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के कार्यालय व विरेन्द्र सिंह शेखावत के स्कूल में स्थित निवासी पर सर्च की।
शिक्षक राजेन्द्र के ठिकानों पर सर्च में खातीपुरा कुमावत कॉलोनी, श्रीराम नगर में मकान, श्याम नगर स्थित वर्धनाम नगर में 13 फ्लैट (सभी किराए पर देना बताया गया), कुमावत कॉलोनी में मकान से सटकर दो मंजिला ऑफिस, दो सौ फीट बायपास स्थित रोड नंबर पांच पर एक प्लॉट, हरनाथपुरा स्थित श्री करणी नगर में कॉर्नर का मकान, ऑपिल टाउन स्कीम करधनी के सामने दो मकान, हरनाथपुरा स्थित मां मनसा नगर में एक प्लॉट (भैसों का बाड़ा बना रखा और मजदूर रहते), करधनी में जीण माता नगर में एक मकान (बोरिंग भी लगा हुआ, जिसका पानी आस-पास वालों को बेचा जाता) और करधनी के गोकुलपुरा में दो प्लॉट मिले हैं। इन सबकी कीमत करीब 14 करोड़ 90 लाख रुपए बताई जा रही है।
जगतपुरा में एसकेआइटी कॉलेज के पास विला (बंगला) को ताला लगा मिलने पर सीज किया। दौसा में गोरधन वाटिका स्थित आवास पर सहायक जन सम्पर्क अधिकारी परीक्षा-2022, पटवारी भर्ती परीक्षा-2021, फोरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा-2020 से संबंधित प्रश्न पत्र व चयनित अभ्यर्थियों की सूची की फोटो प्रति मिली।
भरतपुर के उच्चैन स्थित ससुराल पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड व स्कैनशुदा प्रश्न पत्र की फोटो प्रतियां मिली। दौसा के सालमपुर स्थित आवास को सीज किया गया।
आरोपी का जगतपुरा में एक बंगला, दौसा स्थित गोवर्धन वाटिका में तीन प्लॉट, महुआ रोथड़ा में एक प्लॉट, महुआ स्थित सालिमपुर में मकान, महुआ में टीकरी रोड पर चार दुकानें, भरतपुर के छोंकरवाड़ा में पौने दो बीघा जमीन, सालिमपुर में 18 बिस्वा जमीन व दूसरी जगह 6 बिस्वा जमीन, लालसोट रेलवे स्टेशन के पास कई लोगों के साथ खरीदी हुई 9 बीघा जमीन, भाई के नाम लग्जरी कार, टेंट कारोबार में हिस्सेदारी, एक बाइक, ट्रैक्टर, 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, पत्नी के नाम दो बैंक लॉकर, जिनमें सोने-चांदी के जेवर होना बताया गया। सम्पत्तियों की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए बताई गई है।