scriptनवनियुक्त अधिकारियों को दिया जनसेवा का संदेश | Social Justice and Empowerment Minister Tikaram Julie# | Patrika News
जयपुर

नवनियुक्त अधिकारियों को दिया जनसेवा का संदेश

Social Justice and Empowerment Minister Tikaram Julie ने बुधवार को अम्बेडकर भवन स्थित निदेशालय में नवनियुक्त 19 अधिकारियों को सात दिवसीय विभागीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में जनसेवा का संदेश दिया।

जयपुरJan 05, 2022 / 07:20 pm

Rakhi Hajela

 नवनियुक्त अधिकारियों को दिया जनसेवा का संदेश

नवनियुक्त अधिकारियों को दिया जनसेवा का संदेश


विभाग को 19 नए अधिकारी मिले
जयपुर। Social Justice and Empowerment Minister Tikaram Julie ने बुधवार को अम्बेडकर भवन स्थित निदेशालय में नवनियुक्त 19 अधिकारियों को सात दिवसीय विभागीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में जनसेवा का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि नौकरी का तात्पर्य जनसेवा ही है। यह विभाग वंचित तबके के कल्याण के लिए कार्य करता है इसलिए यहां की गई सेवा का विशेष महत्व है। एेसे में अधिकारियों को अपना दायित्व समाज सेवा समझ कर करना चाहिए। गौरतलब है कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा.2018 के परिणाम के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोगए अजमेर की अनुशंषा पर कार्मिक विभाग ने राजस्थान राज्य समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा ग्रुप 2 और ग्रुप बी में विभाग को 19 नए अधिकारी दिए गए हैं।
विभाग के संयुक्त शासन सचिव ओपी बुनकर ने बताया कि राजस्थान राज्य समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा में जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी के पद पर 06 अभ्यर्थियों को परिवीक्षा और कारागृह कल्याण अधिकारी के पद पर 13 अभ्यर्थियों को परिवीक्षा काल पर नियुक्त किया गया है।
प्रशिक्षण के बाद गुरुवार से इन अधिकारियों को फील्ड में नियुक्त किया जा रहा है जिससे विभाग में अधिकारियों की कमी दूर होगी।
‘याद तेरी आई’ सॉन्ग के पोस्टर का विमोचन
जयपुर। बिजेएच म्यूजिक एंड फिल्मस प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के बैनर तले बने सॉन्ग ‘याद तेरी आई’ का पोस्टर लॉन्च किया गया। विमोचन बुधवार को प्रदेश कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया। इस मौके पर फतेहपुर विधायक हाकम अली खां, प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता दीपेन्द्र सिंह चांदावत भी मौजूद रहे। बिजेएच म्यूजिक एंड फिल्मस केए राज खिंची ने बताया कि इस अवसर पर गीतकार अमिषा सिंह खींची, प्रोड्यूसर भूपेश सिंह खींची, डायरेक्टरए आदित्य शेखावत सहित कई लोग मौजूद रहे। गाने में राज खिंची और प्रिया शर्मा ने अभिनय किया है।

Hindi News / Jaipur / नवनियुक्त अधिकारियों को दिया जनसेवा का संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो