scriptRajasthan Big news: डोडा-चूरा तस्करों ने बाइक सवार को कुचला, कार छोड़ भागे | Smugglers Doda crushed the bike rider, left the car and fled | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Big news: डोडा-चूरा तस्करों ने बाइक सवार को कुचला, कार छोड़ भागे

Rajasthan Big news: बेगू थाना अंतर्गत जोगणिया माता रोड पर एक बाइक सवार को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर लगा दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

जयपुरJun 07, 2023 / 11:05 am

Navneet Sharma

Rajasthan Big news

Rajasthan Big news

Rajasthan Big news: बेगू. बेगू थाना अंतर्गत जोगणिया माता रोड पर एक बाइक सवार को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर लगा दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार भी खराब होकर सड़क के किनारे फस गई कार में डोडा चूरा भरा हुआ था ।तस्कर कार छोड़कर भाग गए ।

थाना प्रभारी भगवान लाल के अनुसार बुधवार प्रातः एक कार श्रीनगर से जोगणिया माताजी रोड पर जा रही थी । चंदा खेड़ी निवासी कैलाश धाकड़ दर्शन के लिए जोगणिया माताजी जा रहा था। पीछे से तेज गति आ रही कार ने कैलाश की बाइक को टक्कर लगाई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक उछल कर डोर फिक गई। कार भी क्षतिग्रस्त होकर एक साइड हो गई। टक्कर से कैलाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आने जाने वालो ने देखा कि कार में दो जने सवार थे। टक्कर के बाद दोनों जने कार को मौके पर ही छोड़ कर भाग गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में 2 कट्टो में डोडा चुरा भरा हुआ था। पुलिस ने कार एव डोडा चूरा जप्त कर। किया मृतक कैलाश के शव पुलिस के पोस्टमॉर्टम के लिए बेगू पहुचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Big news: डोडा-चूरा तस्करों ने बाइक सवार को कुचला, कार छोड़ भागे

ट्रेंडिंग वीडियो