यह भी पढ़ें : सोने-चांदी के दामों में ऐतिहासिक तेजी, जानें ताजा
ये है कारण
विदेशों से यहां के व्यापारियों को एकमुश्त ऑर्डर मिलते हैं, जिन्हें ये छह महीने या सालभर में पूरा करते हैं। लेकिन, ऑर्डर मिलने के बाद चांदी की कीमतों में लगातार तेजी आई है। पूर्व के ऑर्डर पूरे करने के लिए इन्हें महंगी चांदी खरीदनी पड़ रही है। इससे मार्जिन तो गया ही साथ ही, खुद की लागत भी साफ हो गई। इस भारी घाटे को बड़े व्यापारी तो झेल गएए लेकिन छोटे व्यापारी कारोबार बंद करने की स्थिति में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें : आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, बेमौसम बरसात ने बढ़ाया जेब का बोझ
निर्यात में तेजी जारी
जयपुर सर्राफा बाजार कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि चांदी के भाव 77 हजार रुपए तक पहुंच गए है पर निर्यात ऑडर्र तो पूरे करने ही पड़ेंगे। इसमें 20 से 25 फीसदी का नुकसान हो रहा है। पर ऑर्डर रद्द किए तो आगे काम मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसका सबसे बड़ा नुकसान ब्रांडेड ज्वैलरी बेचने वाले छोटे व्यापारियों को हुआ है।